
'वेडनेस्डे सीजन 2'(फोटो सोर्स: X)
Supernatural Fantasy Web Series: अगर आपको थ्रिलर, मिस्ट्री और सुपरनैचुरल कहानियां पसंद हैं, तो आपके लिए एक शानदार वेब सीरीज है 'वेडनेसडे सीजन 2'। बता दें कि टिम बर्टन के निर्देशन में बनी ये सीरीज 'दि एडम्स फैमिली' की पॉपुलर कहानी पर बेस्ड है और अब OTT पर धमाल मचा रही है।
सीरीज 'वेडनेसडे' की कहानी वेडनेस्डे एडम्स नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक घटना के बाद स्कूल से निकाल दिया जाता है और उसे नेवरमोर एकेडमी भेजा जाता है। ये एक ऐसा स्कूल है जहां (multiple power) वाले बच्चे पढ़ते हैं। वेडनेसडे वहां खुश नहीं है और भागना चाहती है, लेकिन फिर कुछ हत्याएं होती हैं और वो एक रहस्य में उलझ जाती है।
वो अपनी जासूसी और मानसिक शक्तियों का इस्तेमाल करके 'हाइड' नाम के एक खतरनाक राक्षस को खोजने की कोशिश करती है। दरअसल 'वेडनेसडे' का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर सुपरहिट रहा था, और उसी उम्मीद के साथ सीजन 2 भी रिलीज किया गया है। हालांकि, इसे कुछ मिक्स रिव्यूज मिले हैं, लेकिन फिर भी ये वेब सीरीज लगातार लोगों को पसंद आ रही है और नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
सीजन 2 में आईसैक नाइट नाम के एक किरदार को दिखाया गया है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए संघर्ष करता है और एक विलेन के रूप में सामने आता है. यही इस कहानी की ताकत मानी जा रही है। पहले सीजन की मुताबिक में 'वेडनेस्डे सीजन 2' ने कई उम्मीदों को पूरा किया है और इसका क्लाइमैक्स भी काफी अच्छा है।
हालांकि, सीजन 2 को दो भागों में बांटा गया है, जिससे कहानी थोड़ी धीमी हो जाती है और पहले भाग की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं दूसरे भाग में छोड़ दी जाती हैं। इसलिए, पहले पार्ट को देखने वालों के लिए दूसरा सीजन थोड़ा निराशाजनक हो सकता है, लेकिन फिर भी आखिरी एपिसोड काफी रोमांचक है और अब लोग इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि 'वेडनेसडे' एक डार्क वेब सीरीज है, इसलिए ये बच्चों के लिए नहीं है। इस सुपरनैचुरल सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं और आप इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी देख सकते हैं।
Updated on:
15 Sept 2025 05:53 pm
Published on:
15 Sept 2025 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
