1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ की बेटी का रोल अदा कर चुकी अभिनेत्री आहना, ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में बनेंगी प्रियंका गांधी !

‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’फिल्म में अभिनेत्री आहना कुमरा प्रियंका गांधी का रोल करेंगी।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Mar 19, 2018

Aahana Kumra as priyanka gandhi in movie the accidental prime minister

Aahana Kumra as priyanka gandhi in movie the accidental prime minister

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर जल्द ही फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ बनने जा रही है। यह फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर प्रधानमंत्री का किरदार अदा करेंगे। अनुपम खेर के अलावा हाल में फिल्म के एक और किरदार का नाम सामने आया है। खबरों के मुताबिक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म में टीवी शो ‘युद्ध’ में अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका अदा कर चुकीं अभिनेत्री आहना कुमरा 'प्रियंका गांधी' का रोल अदा करेंगी।

आहना कुमरा बनेंगी 'प्रियंका गांधी'

आहना ने अपने इस किरदार के बारे में खुद जानकारी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान आहना ने बताया कि,‘हां, मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। हम अभी लुक पर काम कर रहे हैं, जब लुक पर फैसला हो जाएगा तो हम शूट शुरू कर देंगे। मैं इस रोल के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’ बता दें आहना आखिरी बार 2017 में आई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में नजर आईं थी।

अक्षय खन्ना निभाएंगे लेखक संजय बारू का किरदार

इस फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म में संजय बारू की भूमिका अदा करेंगे। यह फिल्म संजय बारू की किताब पर ही आधारित है। पिछले साल ही इस फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था।

रानी की 'हिचकी' देखते ही रो पड़ी माधुरी, इंस्टा पर शेयर किया इमोश्नल पोस्ट

करण ने कुछ इस अंदाज में मनाया मां हीरु जौहर का 75 वां जन्मदिन, तस्वीरें वायरल

दीपिका के एक्स की वजह से मिला था रणवीर सिंह को पहला रोल, 8 साल बाद खोला राज

करीना सुपरहिट मराठी फिल्म 'आपला मानुष' की हिंदी रीमेक में आ सकती हैं नजर

Birthday Special: रत्ना ने 13 साल बड़े नसीरउद्दीन से की थी शादी,स्टेज के नाटक से प्यार में तब्दील हुई थी दोनो की कहानी