
Aamir Khan's Kissing Scene With Pooja Bedi
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान की बात करें तो यह कलाकार कभी फिल्मों के ले मोहताज नही रहा है। नकी हर फिल्मों क हिट होन के चलते फिल्म मेकर्स इन्हें अपनी फिल्म में लेना पसंद करते रहे है। अभी हाल ही में आमिर खान की फिल्म गुलाम (Film Ghulam) के रिलीज होने के 23 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म ने 24 करोड़ रुपए की कमाई करके बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने रानी मुखर्जी भी थी।
बैसे तो आमिर खान कई बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके है लेकिन एक ऐसी भी एक्ट्रेस थी जिनके साथ काम करने को दौरान उनके पसीने छूट जाते थे जिसका एक किस्सा सोशल माडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह किस्सा फिल्म आतंक ही आतंक के दौरान का है। जब आमिर खान को एक किसिंग सीन देने में काफी मेहनत करना पड़ रही थी।
80 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक रही पूजा बेदी आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वो सिकंदर में’ काम कर रही थीं। जो आमिर के साथ उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म में दोनों को एक छोटा सा किसिंग सीन करना था। लेकिन किसिंग सीन को लेकर दोनों बेहद असहज महसूस कर रहे थे।
एक इंटरव्यू में पूजा बेदी ने बताया था-फिल्म आतंक ही आतंक में मेरा कैमियो था। इस सीन में मेरे और आमिर खान के बीच लव मेकिंग सीन फिल्माया जा रहा था। आमिर ने इससे पहले किसिंग सीन नही दिया था। और यह सीन 100 लोगों के सामने फिल्माया जाना था।लेकिन इन सभी के बीच आमिर खान की हालत काफी खराब हो गई थी। कि वो यह सीन नही दे पा रहे थे।
इसके बाद मेकर्स ने दोनों को एक कमरे में बैठा दिया था। जिससे वे एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ सकें। काफी देर तक हम दोनों कमरे में चुप बैठे रहे थे। बाद में आमिर खान ने मेरी तरफ देखा और कहा कि चलो चैस खेलते हैं। और इस तरह हमारे बीच बात शुरू हुई। और यह सीन काफी आराम के साथ पूरा हुआ।
Published on:
25 Jun 2021 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
