scriptAamir Khan ate around 10,000 paan during the shooting of film PK | इस फिल्म में होठों को सुर्ख लाल दिखाने के लिए आमिर खान ने खाया लगभग 10,000 पान | Patrika News

इस फिल्म में होठों को सुर्ख लाल दिखाने के लिए आमिर खान ने खाया लगभग 10,000 पान

locationनई दिल्लीPublished: Feb 27, 2022 05:14:58 pm

Submitted by:

Archana Keshri

बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान की फ‍िल्‍म पीके काफी हिट हुई थी। इस फ‍िल्‍म ने भारत में तो सफलता के झंडे गाड़े ही थी, बल्कि विदेशों में भी इस फ‍िल्‍म की जबरदस्‍त धूम रही। कमाई के मामले में भी इस फ‍िल्‍म ने तमाम कीर्तिमान स्‍थापित किए थे।

इस फिल्म में होठों को सुर्ख लाल दिखाने के लिए आमिर खान ने खाया लगभग 10,000 पान
इस फिल्म में होठों को सुर्ख लाल दिखाने के लिए आमिर खान ने खाया लगभग 10,000 पान
बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान को ऐसे ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता है। ये तो हम सब जानते हैं कि वो अपने किरदार को जस्टिफाई करने में पूरी जान लगा देते हैं और इसके लिए वो किसी भी चैलेंज से पीछे नहीं हटते। आमिर खान एक ऐसे कलाकार के रुप में फेमस हो चुके हैं जो परफेक्शन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। एक एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर उनकी कोशिश होती है कि सीन नेचुरल लगे। इसके लिए अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं और खुद उस किरदार को जीने लगते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.