इस फिल्म में होठों को सुर्ख लाल दिखाने के लिए आमिर खान ने खाया लगभग 10,000 पान
नई दिल्लीPublished: Feb 27, 2022 05:14:58 pm
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म पीके काफी हिट हुई थी। इस फिल्म ने भारत में तो सफलता के झंडे गाड़े ही थी, बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म की जबरदस्त धूम रही। कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने तमाम कीर्तिमान स्थापित किए थे।


इस फिल्म में होठों को सुर्ख लाल दिखाने के लिए आमिर खान ने खाया लगभग 10,000 पान
बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान को ऐसे ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता है। ये तो हम सब जानते हैं कि वो अपने किरदार को जस्टिफाई करने में पूरी जान लगा देते हैं और इसके लिए वो किसी भी चैलेंज से पीछे नहीं हटते। आमिर खान एक ऐसे कलाकार के रुप में फेमस हो चुके हैं जो परफेक्शन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। एक एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर उनकी कोशिश होती है कि सीन नेचुरल लगे। इसके लिए अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं और खुद उस किरदार को जीने लगते हैं।