
Daughter Ira Khan Boyfriend Nupur Shikhare
नई दिल्ली। आमिर खान जहां अपनी पत्नी किरण राव से तलाक लेने को लेकर सुर्खियों में है, तो वहीं उनकी बेटी आयरा खान (Ira Khan) अपनी रोमांस को लेकर चर्चा में है। बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम ना रखा हो, लेकिन अपने स्टाइलिश लुक के कारण वो अक्सर लोगों की नजरों में छाई रहती है। उनकी बोल्ड लुक की तस्वीरे अक्सर इंटरनेंट पर धूम मचा जाती है। आयरा खान (Ira Khan) इन दिनों अपने पर्सनल ट्रेनर नूपुर शिखारे को डेट कर रही हैं। इन दोनों की तस्वीरे अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर होते देखी जा सकती हैं।
अभी हाल ही में आयरा खान (Ira Khan) ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो रोमांस करते नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को लेकर एक बार फिर आयरा खान चर्चा में हैं।
बॉयफ्रेंड संग शेयर की फोटो
वायरल हो रही तस्वीरों में आइरा नूपुर को प्यार से गले लगाती नजर आ रही हैं। दोनों कैजुअल लुक में नजर आ रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आईरा ने कैप्शन में लिखा हैं- "कितना ड्रामेबाज है" आइरा के इस कैप्शन को देख यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। और तरह तरहके कमेट्स भी लिख रहे है।
मां रीना दत्ता से मिलवा चुकी हैं नूपुर को
आपको बता दें कि इसके पहले आइरा खान ने अपने नाम के उच्चारण को लेकर कुछ बाते कही थीं जिसमें कहा था कि उन्हे लोग इरा के नाम से जानते है जबति उनका नाम आइरा है, इसके लिए उन्होंने यह धमकी भी दे दी थी कि यदि कोई उनके नाम को गलत तरीके से बुलाएगां तो वे उस पर जुर्माना लगा देंगी। नुपुर से आइरा के रिश्ते की बात करें, तो ये लोगों के रोमांस के चर्चे किसी से छुपे नही है। यहां तक कि उनकी मां रीना दत्ता भी इसके बारे में जानती हैं।
Published on:
17 Jul 2021 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
