20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फना’ की रिलीज को 15 साल: आमिर खान को लगता था काजोल के साथ काम करना होगा मुश्किल

अभिनेता आमिर खान और काजोल स्टारर मूवी 'फना' की रिलीज को 15 साल हो गए हैं। जब इस मूवी में कास्टिंग की बात चल रही थी, तो आमिर ने काजोल का नाम सुझाया था। हालांकि उनके इस मूवी के लिए हां करने की संभावना कम थी, क्योंकि उन्हें करण जौहर की 'कभी अलविदा ना कहना' का ऑफर मिल चुका था।

2 min read
Google source verification
fanaa_movie.png

मुंबई। आमिर खान और काजोल स्टारर फिल्म 'फना' की रिलीज को 15 साल हो गए हैं। यह फिल्म 26 मई, 2006 को रिलीज हुई थी। एक फिल्म में काजोल के काम करने को लेकर आमिर खान ने कहा था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह इस फिल्म में काम करेंगी। साथ ही उन्हेें यह भी लगता था कि काजोल के साथ काम करना मुश्किल होगा।

'दोनों की एक्टिंग स्टाइल एकदम अलग'
कुणाल कोहली की फिल्म 'फना' की जब आमिर खान ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें फीमेल लीड के लिए काजोल का नाम सूझा। उनका कहना था,' जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे लगा इस फीमेल लीड के किरदार लिए काजोल फिट हैं। लेकिन एक दिक्कत थी,अगर वह फिल्म करेंगी तो शायद मैं इसमें नहीं होउंगा। और अगर काजोल को पता लगा कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, तो वह मना कर देंगी।' आमिर का मानना था,' मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम दोनों साथ में काम करेंगे। ये एक तरह से असंभव था क्योंकि हम दोनों की एक्टिंग स्टाइल एकदम अलग है।'

नहीं लगता था करेंगी 'फना' में काम
एक अन्य इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि जब 'फना' की बात काजोल से होनी थी, उसी समय करण जौहर की 'कभी अलविदा ना कहना' भी उन्हें ऑफर हुई थी। चूंकि काजोल और करण गहरे दोस्त थे इसलिए आमिर को लगता था कि वह करण की मूवी में ही काम करेंगी। लेकिन बाद में जब काजोल से इस बारे में सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने पहले नरेशन में ही हां कर दी।

यह भी पढ़ें : फिल्म 'रंगीला' के रिलीज़ के बाद राम गोपाल वर्मा और आमिर खान के बीच आ गई थी दूरियां

आमिर को लेकर काजोल का पहला इम्प्रेशन
जब काजोल से पूछा गया कि आमिर के बारे में उनका पहला इम्प्रेशन क्या था? इस पर काजोल ने कहा,'मेरे दिमाग में कोई इम्प्रेशन नहीं था। केवल यही इम्प्रेशन था कि मैं उनके गले पर मेरी उंगलियों के निशान बनाना चाहती थी। इसके अलावा, मैं सोचती हूं कि आप (आमिर खान) पूरी तरह से काम में या यूं कहें की कि कुछ ज्यादा ही अपने काम में लीन रहते हैं। इसके बावजूद आप इतने बुरी आदमी नहीं हैं।'

यह भी पढ़ें : जब 'कयामत से कयामत' का पोस्टर लगाने से आमिर खान से नाराज हो गया था ऑटो वाला

आमिर ने काजोल के बारे में ऐसा सोचा था
जब आमिर से यही सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि 'मेरे लिए इम्प्रेशन यह था कि आपके (काजोल) साथ शुरूआत में काम करना दयनीय था। मुझे कुछ ऐसा लगा कि आप ढीठ बच्‍चा हो और आपसे निपटना बहुत मुश्किल है। हालांकि 'फना' करने के बाद, यह बदल गया। आपके साथ काम करना आनंददायक था, जो कि बहुत दुर्लभ है।'