19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाना चाहते थे आमिर

विशाल भारद्वाज ने कहा , “जब ओमकारा की स्क्रिप्ट तैयार हुई, तब मैं आमिर के पास नहीं गया

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Aug 20, 2018

aamir khan

aamir khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म ओमकारा के लंगड़ा त्यागी का रोल निभाना चाहते थे। विशाल भारद्वाज की सुपरहिट फिल्म ओमकारा में लंगड़ा त्यागी का रोल सैफ अली खान ने निभाया था जो उनके कॅरियर का टर्निंग प्वॉइंट बना लेकिन सैफ से पहले यह रोल आमिर खान करना चाहते थे। बताया जाता है कि आमिर खुद इस रोल को करने के लिए काफी उत्साहित थे।

तीन भाषाओं में बनेगी पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक, बॉलीवुड के ये एक्ट्रेस निभाएगी उनका किरदार

बॉलीवुड को लगा एक और झटका कैंसर से पीड़ित एक और एक्ट्रेस की हुई मौत

फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताया, आमिर खान ने ही उन्हें शेक्सपियर के नाटक ओथेलो पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया था। वह खुद इस फिल्म में लंगड़ा त्यागी का रोल भी करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि एक साल बाद हम इस फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे। इससे पहले भी हम एक फिल्म में साथ काम कर रहे थे, लेकिन एक साल के भीतर ही कुछ मतभेदों के कारण फिल्म को बंद करना पड़ा’

पद्मावत' के बाद अब साउथ की इस फिल्म का रीमेक बनायेंगे भंसाली, अक्षय होगें लीड रोल में

बॉलीवुड के इन रियल भाई-बहन की जोड़ियां है बेहद खास, छिड़कते हैं एक दूसरे पर जान

विशाल भारद्वाज ने कहा , 'जब ओमकारा की स्क्रिप्ट तैयार हुई, तब मैं आमिर के पास नहीं गया, क्योंकि मैं अब इंतजार नहीं करना चाहता था, इसलिए मैं सैफ के पास गया। मुझे लगा कि यदि आमिर खान किसी रोल के करने के लिए इतना उत्साहित हैं, तो जरूर उसमें कोई बात होगी। जब सैफ के पास गया, तो उनकी आंखों में इस रोल को करने के लिए एक चमक और भूख दिखी। वह अपनी लवर बॉय इमेज से बाहर आना चाहते थे।'

पद्मावत' के बाद अब साउथ की इस फिल्म का रीमेक बनायेंगे भंसाली, अक्षय होगें लीड रोल में

Raksha Bandhan Spl: जब फिल्‍मों में बहनें बनीं भाई की 'रक्षक', जानें उन फिल्मों के नाम


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग