31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेटिंग रूमर्स के बीच फातिमा सना शेख संग पिकलबॉल गेम खेलते दिखे आमिर खान, वीडियो हुआ वायरल

Aamir Khan-Fatima Sana Sheikh : आमिर खान और फातिमा सना शेख के अफेयर के किस्से अक्सर ही गॉसिप गलियारों में होते रहते हैं। इस बीच दोनों स्टार्स की साथ में एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें दोनों पिकलबॉल गेम खेलते दिख रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 24, 2023

aamir_khan_playing_pickleball_game_with_fatima_sana_sheikh_amid_dating_rumours_video_goes_viral.png

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और सना फातिमा शेख (Fatima Sana Sheikh) ने 'दंगल' और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में एक साथ काम किया है। फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई। आलम ये है कि अक्सर ही आमिर और फातिमा की क्लोजनेस को लेकर कई सारी गॉसिप्स सामने आती रहती हैं। यहां तक की दोनों के अफेयर के चर्चे भी होते रहते हैं। लेकिन इन खबरों पर दोनों ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया। इस बीच उनका साथ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सोशल मीडिया पर आमिर खान और फातिमा सना शेख का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों पिकलबॉल स्पोर्ट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर ने जहां रेड टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहनी है तो वहीं फातिमा ग्रे टीशर्ट और ब्लैक शार्ट्स में नजर आ रही हैं। दोनों ही बहुत स्मार्ट्ली और एनर्जी के साथ इस गेम को खेलते देखे जा सकते हैं।

दोनों का यह वीडियो सामने आने के बाद से उनके अफेयर के चर्चे एक बार फिर से होने शुरू हो गए हैं। जाहिर है कि पहले भी दोनों के अफेयर्स को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन इन बातों को ज्यादा तूल न देते हुए दोनों ने कभी भी अपनी बॉन्डिंग को प्रभावित नहीं होने दिया है। फातिमा, खान परिवार की करीबी बताई जाती हैं। उनकी आमिर की बेटी आइरा से अच्छी दोस्ती है।

यह भी पढ़े - जब प्रियंका चोपड़ा को अंडरवियर में देखना चाहता था ये डायरेक्टर, रखी थी ऐसी घिनौनी शर्त

आपको बता दें कि एक बार आमिर खान ने सना शेख संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट करते हुए इसे बकवास बताया था। दरअसल, एक्टर पर आरोप था कि फातिमा सना शेख के कारण ही वह पत्नी किरण राव से अलग हुए थे। हालांकि 2022 में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने कहा था यह बिल्कुल गलत है। न तो उस वक्त उनकी लाइफ में कोई और था, न अब है।

यह भी पढ़े - रणवीर सिंह की डूबती नैया को पार लगाएंगे अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा 2' से देंगे बड़ा सरप्राइज

Story Loader