Aamir Khan Marriage: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान जल्द बॉलीवुड में अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर से वापसी कर रहे हैं। उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड भी है। इसी बीच उन्होंने अपने फैंस से अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवाया था वहीं आमिर खान इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में लगातार बात करते भी नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने शादी और तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुद को लेकर कहा कि वह शादी में नहीं बल्कि तलाक में सक्सेस हुए हैं।
आमिर खान ने जूम से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारे परिवार के लिए भी ये एक चीज है जिससे कोई खुश नहीं हैं। हम लोग खुशी-खुशी ये चीज नहीं कर रहे हैं लेकिन कुछ सिचुएशन ऐसी आई जिसमें हमें लगता हैं कि शायद हमारा रिश्ता बदल गया है, तो मेरी सोच ये है कि या तो मैं दुनिया को झूठ बोल सकता हूं और दिखावा कर सकता हूं कि किरण और मेरे बीच में कोई दिक्कत नहीं हैं हम बहुत खुशी है और हम लोग शादीशुदा हैं, लेकिन मैं शादी में कामयाब नहीं हुआ हूं, मैं तलाक में कामयाब हुआ हूं।”
बता दें, आमिर खान की 2 शादी हो चुकी हैं और वह दोनों से ही तलाक ले चुके हैं। आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। उस समय वह महज 21 साल के थे और रीना 19 साल की थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे जुनैद और आयरा खान हैं, लेकिन 15 साल बाद दोनों ने शादी के फैसले को गलत समझा और तलाक ले लिया।
आमिर खान ने दूसरी शादी किरण राव से की। किरण से आमिर को एक बेटा आजाद है। लेकिन किरण और आमिर की शादी भी चली नहीं। कपल ने लगभग 15 साल बाद शादी को खत्म करने का फैसला किया। अब आमिर खान गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने अपने 60वें बर्थडे पर गौरी को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाया था, लेकिन गौरी संग वह शादी पर क्या सोचते हैं अभी तक उन्होंने साफ नहीं किया है।
Published on:
11 Jun 2025 09:07 am