scriptAashiqui fame Anu Aggarwal lost faith in relationship | और संन्यासी बन गई.... 'Aashiqui' फेम Anu Aggarwal के साथ ऐसा क्या हुआ था? | Patrika News

और संन्यासी बन गई.... 'Aashiqui' फेम Anu Aggarwal के साथ ऐसा क्या हुआ था?

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2022 04:08:24 pm

Submitted by:

Vandana Saini

'आशिकी' (Aashiqui) फेम अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने हाल में अपने अपनी फिल्म के को-स्टार राहुल रॉय (Rahul Roy) के साथ 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) में पहुंची थीं। उन्होंने हाल में शो पर आरोप लगाते हुए बताया था कि उनको फ्रेम से बाहर कर दिया गया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने संन्यास क्यों लिया?

Aashiqui fame Anu Aggarwal
Aashiqui fame Anu Aggarwal

साल 1990 में रिलीज हुई बॉलीवुड हिट फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने एक दो हिंदी फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक एक्सीडेंट ने उनका फिल्मी करियर छीन लिया। भले ही अनु अग्रवाल किसी फिल्म में नजर नहीं आती, लेकिन वो आज भी बॉलीवुड में सक्रीय हैं और अक्सर ही किसी न किसी इवेंट या शो में गेस्ट के तौर पर नजर आ ही जाती हैं। हाल में अनु अग्रवाल अपनी फिल्म के को-स्टार राहुल रॉय (Rahul Roy) के साथ 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) में पहुंची थीं। वहीं एक्ट्रेस ने शो पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 'मैं राहुल के बगल में ही बैठी थी, लेकिन फिर भी मुझे फ्रेम से बाहर निकाल दिया गया'।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.