
Abhinandan
पूरा देश भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अभिनंदन को पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जेट क्रैश होने के बाद कैद कर लिया था। सोशल मीडिया पर विंग कमांडर की वापसी को लेकर इमोशनल पोस्ट भरी हुई हैं। इंटरनेट पर यूजर्स अभिनंदन की बहादुरी की सराहना करते हुए उनकी वापसी का जश्न मना रहे है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स बहुत इमोनशल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। अभिनेता शाहरुख की फिल्म 'वीर जारा' का वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर भारत लौट रहे है। बता दें कि इस फिल्म में वीर प्रताप सिंह (एसआरके) ने एक दशक से अधिक समय जेल में बिताया था।
हालांकि, अभिनंदन की कहानी फिल्म 'वीर जारा' के समान नहीं है, लेकिन उनकी वापसी निश्चित रूप से हमें भावुक कर देती है क्योंकि हम उस आखिरी दृश्य को देख रहे थे जब शाहरुख अंतत: भारत में कदम रखते है और अपने देश की मिट्टी को छूते है। बैकग्राउंड म्यूजिक, समग्र माहौल आज भी दर्शकों को मदहोश कर देता है।
इसी तरह, IAF की विंग कमांडर की वापसी भी एक भावनात्मक क्षण है। भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर योद्धा ने दुश्मन के हाथों में आने से पहले उसने प्रत्येक वर्गीकृत दस्तावेजों को नष्ट कर दिया था। वहां पर अभिनंदन ने असहन पीड़ा को सहन किया। खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपने, अपने परिवार या भारतीय रक्षा बलों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
Published on:
01 Mar 2019 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
