28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput की मौत पर बोले दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप, कहा- YRF लोगों की लाइफ और करियर बर्बाद कर देता है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) के बाद एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे हैं। अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने चुप्पी तोड़ी है और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार एक तरह से YRF (Dabangg Director Abhinav Kashyap on YRF) को बताया है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jun 16, 2020

Abhinav Kashyap says YRF spoiled artist career like Sushant Singh Rajput

Abhinav Kashyap says YRF spoiled artist career like Sushant Singh Rajput

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) के बाद एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ लोग उनकी आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) को अभी भी पचा नहीं पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने कई तरह के सवाल उठाकर बॉलीवुड के भाई-भतीजावाद (Bollywood Nepotism) को इसका जिम्मेदार बताया है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut), शेखर कपूर, बबीता फोगाट (Babita Phogat) और अभिनव कश्यप जैसे लोग इस (Salman Khan) से लेकर करण जौहर (Karan Johar) जैसे सेलेब्स इस घेरे में शामिल हैं। अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने चुप्पी तोड़ी है और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार एक तरह से YRF (Dabangg Director Abhinav Kashyap on YRF) को बताया है।

अभिनव ने सोशल मीडिया (Abhinav social media post) पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि YRF की एजेंसी आर्टिस्ट के साथ मनमानी करती हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने कहा कि YRF टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी (YRF talent management agency) ने सुशांत को आत्महत्या की ओर धकेलने में भूमिका निभाई होगी इसपर जांच की जानी चाहिए। पुलिस अधिकारियों के लिए मेरा ये पोस्ट है। ये लोग करियर बनाते नहीं बल्कि उसे बर्बाद (YRF spoiled artist career) कर देते हैं। आपके आत्मविश्वास को खत्म कर देते हैं, एक जाल में फंसा देते हैं। अभिनव ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस बात की जांच की जानी चाहिए।

वहीं अभिनव ने खुद के अनुभव साझा करते हुए सलमान खान (Abhinav post on Salman Khan) को इसका सरगना बताया। उन्होंने बताया कि फिल्म दबंग के दौरान उन्हें धमकाया गया था, उनका करियर कंट्रोल करने की कोशिश की गई थी। अभिनव ने कहा कि अरबाज खान (Arbaaz Khan) मेरा करियर कंट्रोल करना चाहते थे। मैं 10 साल बाद इस बात को सामने रख पा रहा हूं, मुझे इन सब चीजों से निकलने में एक लंबा समय लग गया था। दबंग के नाम पर मुझसे मेरा दूसरा प्रोजेक्ट भी छीन लिया गया था जिससे मुझे बड़ा नुकसान हुआ। यहां तक कि मुझे धमकाया भी गया लेकिन अब मैं चुप नहीं बैठूंगा। मुझे किसी बात का कोई डर नहीं है, तब तक लडूंगा जब तक मुझसे जान है। मैं सुशांत की तरह हार नहीं मानूंगा, मुझे उम्मीद है कि आगे कोई निर्दोष नहीं मरेगा।