
वर्ष 2020 में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। हर क्षेत्र में इसका प्रभाव पड़ा है। खासकर बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) इससे खासा प्रभावित हुई है। कई बड़े स्टार्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। इस सूची में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का परिवार भी शामिल है। कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन सहित अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि बिग बी का पूरा परिवार कोरोना से उबर गया था और पूरी तरह स्वस्थ है।
अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव आने अजय ने लगाई थी डांट
हाल ही अभिषेक बच्चन ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि जब वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तो उन्हें अभिनेता अजय देवगन ने जमकर डांट लगाई थी। बता दें कि हाल ही कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें अजय देवगन और अभिषेक बच्चन बतौर गेस्ट नजर आए थे। इस दौरान अभिषेक ने खुलासा किया कैसे अजय देवगन ने उन्हें डांट लगाई थी। जब उन्हें पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं।
डर गए थे अजय देवगन
अभिषेक ने बताया कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सबसे पहले अजय का मेरे पास कॉल आया और उन्होंने सीधा मेरे से पूछा कि यह सब क्या है? कैसे हुआ? तब मुझे याद आया कि कुछ दिन पहले अजय मुझसे मिलने आए थे। इसलिए वह इतने डरे हुए थे। यह वाक्य सुनकर अभिषेक जोर-जोर से हंसने लगे।
पिता लगाया सारा इल्जाम
अजय देवगन ने कहा कि जब मैंने अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सारा इल्जाम अपने पिता अमिताभ बच्चन पर लगा दिया। जिसके बाद मैंने अभिषेक से कहा कि बाहर तो तुम निकल रहे हो और पूरा इल्जाम अपने पिता पर डाल रहे हो। वह तो घर से बाहर भी नहीं निकलते हैं।
Published on:
12 Jan 2021 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
