Abhishek Bachchan On Aishwarya Rai Divorce: ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की अफवाहों पर आखिरकार अभिषेक बच्चन ने जवाब दे ही दिया है।
Abhishek Bachchan React Aishwarya Rai Divorce: बॉलीवुड के फेमस कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर पिछले काफी समय से खबर है कि दोनों का तलाक होने वाला है। कपल के 17 साल के रिश्ते में दरार पड़ गई है। वहीं अभिषेक बच्चन का उनकी को-स्टार निम्रित कौर के साथ अफेयर की खबरें आ रही थी। ऐश्वर्या भी अपने ससुराल के साथ किसी पार्टी या इवेंट में साथ नजर नहीं आती थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार में कलह को लेकर हंगामा मचा हुआ था। अब इन्हीं सब खबरों पर जूनियर बच्चन ने बयान दिया है। उन्होंने सब कुछ साफ कर दिया है और हर सवाल का जवाब दिया है।
अभिषेक बच्चन ने ETimes के साथ बातचीत की है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों पूरा परिवार और वह खुद तलाक की खबरों पर चुप रहे। अभिषेक ने कहा, "मेरा मानना है कि जो लोग मेरे बारे में गलत बातें लिख रहे थे, मैं उन्हें सफाई देने में भरोसा नहीं रखता हूं। पहले, मेरे बारे में जो कुछ भी कहा जाता था, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था। जो लोग नेगेटिव बातें फैलाते हैं, उन्हें सच्चाई जानने में कोई दिलचस्पी नहीं होती। अगर मैं कुछ सफाई भी दे दूं, तो लोग इसे पलट देंगे। क्योंकि नेगेटिव खबरें बिकती हैं। आप और मैं नहीं हैं। आप मेरा जीवन नहीं जीते।”
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, “आप उन लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हैं जिनके प्रति मैं जवाबदेह हूं। जो लोग ऐसी नकारात्मकता फैलाते हैं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से जीना होगा। कंप्यूटर स्क्रीन के पीछे गुमनाम रूप से बैठना और सबसे खराब बातें लिखना बहुत आसान है। आपको एहसास होता है कि आप किसी को चोट पहुंचा रहे हैं। चाहे वे कितने भी मोटे-चमड़े वाले क्यों ना हों, यह उन्हें प्रभावित करता है। अगर कोई आपके साथ ऐसा करे तो आपको कैसा लगेगा? अगर आप इसे इंटरनेट पर कहने जा रहे हैं, तो मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप मेरे सामने आकर यह बात बोलें। उस व्यक्ति में कभी भी मेरे सामने आकर यह कहने की हिम्मत नहीं होगी।"
अभिषेक बच्चन ने आगे ट्रोलिंग पर कहा, “मैं आपको ट्रोलिंग के इस नए चलन का अच्छा उदाहरण देता हूं। एक बार जब मैंने एक पोस्ट डाली और एक ट्रोलर्स ने मेरे बारे में कुछ ‘बुरी’ टिप्पणी की, तो मेरे दोस्त सिकंदर खेर को ठेस पहुंची और ट्रोल का जवाब देते हुए उन्होंने अपना पता लिख दिया और ट्रोलर्स से कहा कि वह उनके सामने यह बात कहे। तब किसी ने कुछ नहीं कहा।"
बता दें, अभिषेक बच्चन की जल्द नई फिल्म 'कालीधर लापता' आने वाली हैं। वह इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। ये फिल्म 4 जुलाई को ज़ी5 पर स्ट्रीम होगी।