
मशहूर डायरेक्टर व प्रोड्यूसर करण जौहर के शो में गेस्ट के तौर पर एक्टर अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन नंदा साथ पहुचें थे।दोनो से करण मजाक कर रहे थे। ऐसा हो नहीं सकता कि करण जौहर के शो में कोई सेलेब्रिटी जाए और कॅान्ट्रोवर्सी ना हो। कॅान्ट्रोवर्सी के नाम से ही मशहुर है करण जौहर का शो। इस दौरान करण जौहर ने कुछ मजेदार सवाल पूछा।जिसका जवाब देने में अभिषेक और श्वेता दोनों को हिचकिचाहट होने लगी। वैसे भी करण के शो में हमेशा नए-नए खुलासे होते रहते हैं। एसी एक खुलासा अभिषेक बच्चन का भी हुुआ। जो की काफी मजेदार भड़ा था। जो की उनकी बहन श्वेता बच्चन नंदा ने किया था।
करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा से पूछा कि अभिषेक मां जया बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन में से किससे ज्यादा डरते हैं। तभी श्वेता बच्चन नंदा कहती हैं नहीं अभिषेक वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन से ज्यादा डरते हैं। श्वेता बच्चन नंदा का जवाब सुनने के बाद अभिषेक उन्हें रोकते हुए कहते हैं। करण ने रैपिड फायर राउंड मेरे साथ शुरू किया है तो जवाब मेरा ही माना जाएगा। अब अभिषेक असल में किससे ज्यादा डरते हैं ये तो वहीं जाने।
Updated on:
04 Jan 2022 04:17 pm
Published on:
04 Jan 2022 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
