7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aditya Pancholi का विवादों से है गहरा संबंध, 15 साल की नौकरानी संग दुष्कर्म का भी लग चुका है आरोप

4 जनवरी को आदित्य पंचोली ( Aditya Pancholi Birthday) मनाते हैं अपना जन्मदिन फिल्मों में आने से पहले ही कर ली थी शादी एक्ट्रेस और नौकरानी संग दुष्कर्म का लग चुका है आरोप

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 04, 2021

Actor Aditya Pancholi Controversy Life

Actor Aditya Pancholi Controversy Life

नई दिल्ली। मशहूर एक्टर आदित्य पंचोली ( Aditya Pancholi Birthday ) 4 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं। बेशक वह इंडस्ट्री में मुख्य कलाकार के रूप में नाम नहीं बना पाए हों, लेकिन उन्होंने सहायक कलाकार और विलेन के रोल में अपनी छाप छोड़ दी है। आदित्य पंचोली ( Aditya Pancholi Filmy Career ) अपने फिल्मी करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों रहते हैं। फिर चाहे पड़ोसी संग मारपीट करना, डीजे बाउंसर पर हमला करना हो या फिर महिलाओं संग दुष्कर्म जैसे मामले हों।

यह भी पढ़ें- B'day Special: दो बार मौत के मुंह से बचकर आए Sanjay Khan, इस हादसे में करवानी पड़ी थी 73 सर्जरी

आदित्य पंचोली ( Aditya Pancholi Personal Life ) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले ही शादी कर ली थी। ध्यान देने वाली बात यह थी कि उन्होंने अपने से बड़ी छह साल की जरीना वहाब ( Zarina Wahab ) से शादी कर ली थी। यही नहीं आदित्य का नाम एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) संग भी जुड़ चुका है। जी हां, कहा जाता है कि कंगना ने जब बॉलीवुड में अपना करियर बना रही थीं। उस दौरान आदित्य ही उनके मेंटर थे। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था। जो काफी सुर्खियों में रहा था।

यह भी पढ़ें- B'day Special- Sanjay Khan ने सरेआम होटल में की थी गर्लफ्रेंड की पिटाई, तोड़ दिया था जबड़ा

आदित्य पंचोली पर एक मशहूर अभिनेत्री दुष्कर्म का भी आरोप लगा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि आदित्य ने उन्हें ड्रग्स दिया और फिर उनका रेप किया। अभिनेत्री ने यह भी कहा था कि आदित्य ने उन्हें खूब मारा भी था। यही नहीं 15 साल की एक नौकरानी संग दुष्कर्म का भी आरोप उन पर लग चुका है।