8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dharmendra ने शेयर की घोड़े पर बैठे दो बच्चों की तस्वीर, आज हैं दोनों बिग बॉलीवुड स्टार

Dharmendra: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र ने घोड़े पर बैठे दो बच्चों की तस्वीर शेयर की हैं। ये आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
childhood Picture Of Bobby And Abhay Deol

Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र ने आज इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की। इसमें दो बच्चे धोड़े पर बैठे दिख रहे हैं। ये कौन हैं यही जानने के लिए पूरा सोशल मीडिया उत्सुक है। तस्वीर में दिख रहे ये बच्चे आज बॉलीवुड के दो बड़े स्टार हैं।

दरअसल, ये कोई और नहीं अभय और बॉबी देओल हैं। धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की, जिसमें दोनों भाई एक सफेद घोड़े पर बैठे हैं, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि घोड़े का नाम जोरा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दोस्तों, बॉबी और अभय मेरे सफेद घोड़े ज़ोरा पर सवार हैं।'

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ के बनेंगे एक नहीं दो पार्ट, फर्स्ट लुक के साथ जानिए कब होगी रिलीज

अभय देओल की डेब्यू मूवी

धर्मेंद्र के भतीजे अभय ने 2005 में इम्तियाज अली की रोमांटिक कॉमेडी 'सोचा न था' से फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने आयशा टाकिया के साथ काम किया था।

यह भी पढ़ें: दिवाली के बाद एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की तबियत हुई खराब, खुद ही बताया कैसा है हाल

इसके बाद उन्होंने 'आहिस्ता आहिस्ता', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'एक चालीस की लास्ट लोकल', 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर', 'देव डी', 'ओए लकी! लकी ओए!', 'आयशा', 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'रांझणा' और 'वेले' जैसी फ़िल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार क्राइम ड्रामा सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' में देखा गया था, जिसका निर्देशन प्रशांत और रणदीप झा और अवनी देशपांडे ने किया था।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: काउंटडाउन शुरू, रिलीज हुआ ‘पुष्पा-2’ से अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल का जबरदस्त फेस-ऑफ पोस्टर

अभय देओल की अगली फिल्म

वो अगली बार 'डोन्ट यू बी माय नेबर!' में एल्विस एक्ट्रेस नताशा बैसेट के साथ नज़र आएंगे, जो एक इंडी रोमांटिक कॉमेडी है।

बॉबी देओल की आने वाली फिल्म

इस बीच, बॉबी अगली बार शिवा द्वारा निर्देशित तमिल भाषा की महाकाव्य फंतासी एक्शन फिल्म 'कांगुवा' में नजर आएंगे। फिल्म में सूर्या दोहरी भूमिका में हैं, उनके साथ दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज और के.एस. रविकुमार सहायक भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office Collection: 5वें दिन ₹ 150 करोड़ के पार पहुंची ‘सिंघम अगेन’ की कमाई, बजट से है बस इतनी दूर

धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म

धर्मेंद्र की बात करें तो उन्हें हाल के दिनों में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में उलझा जिया' जैसी फिल्मों में देखा गया था। वो अगली बार श्रीराम राघवन की फिल्म "इक्कीस" में अगस्त्य नंदा के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है।