
हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस मुमताज की जोड़ी राजेश खन्ना संग बहुत पसंद की जाती थी। राजेश खन्ना के साथ काम करने के बाद ही मुमताज को असली पहचान मिली थी। मुमताज जब नई-नई इंडस्ट्री में आई थीं तब शशि कपूर ने भी उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था। दरअसल, मुमताज उस वक्त तक छोटे बजट की हिरोइन थीं, छोटे-छोटे रोल्स करती थीं। एक्ट्रेस ज्यादातर दारा सिंह और महमूद के साथ स्क्रीन पर दिखाई देती थीं।
मुमताज ने दारा सिंह के साथ 16 फिल्मों में काम किया था। जब महमूद ने मुमताज को पहली पार करीब से देखा तो उनके मुंह से उस वक्त निकल गया था- ये तो बम का गोला है। दरअसल, मुमताज की नेचुरल ब्यूटी देख महमूद ने उन्हें झट से अपनी फिल्म में साइन कर लिया। मुमताज तो खुश थीं, लेकिन उनकी बहन मल्लिका को महमूद की ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं आई।
दरअसल, महमूद के साथ मल्लिका की जोड़ी स्क्रीन पर ज्यादातर दिखाई देती थी। वहीं अब मल्लिका की जगह मुमताज ने ले ली तो उन्हें महमूद पर बहुत गुस्सा आ गया। इस बारे में खुद महमूद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था।
महमूद ने बताया था कि ‘मुमताज दारा सिंह की एक्ट्रेस थीं। मुमताज उस दौर में दारा सिंह के साथ एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुकी थीं। वहीं मैं मुमताज की बहन मल्लिका के साथ स्क्रीन पर नजर आता था। एक दिन मैं मल्लिका से मिलने उनके घर गया तो मेरी मुलाकात मुमताज से हुई। जब मैंने मुमताज को देखा तो मेरे मुंह से निकल गया-हे भगवान, ये तो बम का गोला है। फिर मैंने उन्हें फिल्म ऑफर की।’
कॉमेडियन ने आगे बताया कि ‘मुमताज को साइन करने के बाद मल्लिका मुझपर बहुत भड़क गई थीं। उन्होंने मुझे काफी गालियां भी सुनाई थीं। तुम ये तुम वो तुम ऐसे वैसे। हम साथ काम किया करते थे और अब तुम सिर्फ मुमताज को ले रहे हो। तो पहले मैं सुनता रहा फिर विनम्र भाव से उन्हें कहा कि वो बेहतरीन हैं, इसलिए उन्हें काम मिला है। तुम ऐसा क्यों फील कर रही हो?’
मुमताज के लिए महमूद ने कहा था- ‘मुझे उसी वक्त अहसास हो गया था कि मुमताज की जगह कहीं और है। वह स्कीन पर मेरे साथ काम करने के लिए नहीं बनी हैं, नहीं तो वह भी कॉमेडियन बन कर रह जाएंगी। जैसे अरुणा ईरानी और शोभा हैं।’
Updated on:
09 Nov 2021 08:50 pm
Published on:
09 Nov 2021 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
