8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकुमार क्यों चाहते थे मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में कोई शामिल न हो ? बताई थी ये वजह

फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर राजकुमार फिल्मों में ज्यादातर अपने डॉयलाग को लेकर प्रसिद्ध थे। लेकिन मरने से पहले उन्होंने एक सख्त हिदायत देकर सबको हैरान कर दिया था।

2 min read
Google source verification
raaj_kumar.jpg

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में राजकुमार (Rajkumar) का नाम उनके बेहतरीन अभिनय के साथ साथ बुलंद आवाज के लिए जाना जाता था। जिस पर उनके दमदार डायलॉग फिल्में में जान भर देते थे। राजकुमार जितने फिल्मी पर्दे पर खुलकर बोलते थे बैसे ही वो अपनी जीवन में भी बेबाक बोलने वाले इंसान थे। 80 से 90 के दशक में राजकुमार ने अपने खास अभिनय से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था।

Read More:- डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए ऋतिक रोशन ने करवाया शर्टलेस फोटोशूट, दिए हॉट पोज तस्वीरें हुई वायरल!

राजकुमार बॉलीवुड के ऐसे कलाकार थे जिन्हें 80के दशक में सबसे ज्यादा अवार्ड मिले थे। उनके खास अभिनय को देखते हुए लाखों- करोड़ों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे। लेकिन इस चेहरे को दिखाने के लिए ही राजकुमार ने एक बड़ी शर्त रख दी थी। और उनकी शर्त के मुताबिक ही ऐसा हुआ था कि जब राजकुमार का अंतिम संस्कार किया गया तो उस दौरान उनके फैंस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। उनका अंतिम संस्कार बेहद गुपचुप तरीके से किया गया था। उनके अंतिम संस्कार के समय सिर्फ परिवार के चंद लोग ही मौजूद हुए थे। उनके फैंस इस बात को नही जान पाए आखिर राजकुमार का अंतिम इतने गुपचुप तरीके से क्यों किया गया?

दरअसल यह मामला उस समय का है जब राजकुमार को गले में कैंसर हो गया। उस दौरान उन्हें खाने पीने को लेकर सांस तक लेने में तकलीफ होने लगी थी। राजकुमार की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, ऐसे हालातों में भी वो नहीं चाहते थे कि किसी को भी उनकी बीमारी के बारे में पता चले। यह बात सिर्फ उनके परिवार वालों को पता थी।गले में कैंसर के चलते राजकुमार की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी और 3 जुलाई 1996 को राजकुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Read More:- हेलन और सलीम खान की शादी से नफरत करता था सलमान का पूरा परिवार, ऐसा रहा सौतेली मां से रिश्ता

लेकिन राजकुमार को अपनी मौत का एहसास पहले ही हो गया था। ऐसे में मरने से पहले उन्होंने अपने परिवार को बुलाया और कहा, कि आज रात ही मै निकाल जाऊं ,और मैं चाहता हूं कि मेरे मरने के बाद मेरा अंतिम संस्कार करना, मुझे जला लेना, लेकिन मेरे मरने की खबर किसी को नही देना।