5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट न मिलने पर खफा हुआ ये एक्टर! छोड़े BJP के 60 से ज्यादा व्हॉट्सएप ग्रुप

BJP leader Actor: एक्टर बीजेपी से टिकट न मिलने पर गुस्से में हैं? इस वजह से उन्होंने कई बड़े फैसले भी लिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
actor_rudranil_ghosh_bjp_leader_angry_after_not_getting_ticket_leave_60_bjp_whatsapp_group.jpg

एक्टर हुए बीजेपी से नाराज?

BJP leader Actor: एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखने वाले नेता रुद्रनील घोष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य हैं। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। एक्ट्रेस कंगना रनौत से लेकर एक्टर अरुण गोविल तक को टिकट मिला है। ऐसे में रुद्रनील घोष जो पहले से बीजेपी में थे उन्हें टिकट नहीं मिला है। अब अभिनेता ने पार्टी के कई व्हॉट्सएप ग्रुप छोड़ दिए हैं। टिकट न मिलना इसकी वजह बताई जा रही है।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार टिकट न मिलने के बाद से ही रुद्रनील खासा गुस्से में नजर आ रहे थे। पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के एक दिन बाद उन्होंने बीजेपी के 60 व्हॉट्सएप को छोड़ दिया है। उनका कहना है कि पार्टी को छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है, पर मुझे अभी तक यह पता साफ नहीं है कि एक उम्मीदवार के रूप में किसी भी पार्टी में अपनी जगह बनाने के लिए क्या मानदंड की आवश्यकता होती है"।

यह भी पढ़ें: जब स्क्रिप्ट भूल किस सीन करते समय बेकाबू हो गया था ये स्टार, वायरल वीडियो ने मचाया था बवाल

एक्टर ने आगे कहा- "जहां तक TMC से लड़ने की बात है, तो मैंने 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिना पीछे हटे चुनौती का डटकर सामना किया था। वैसे, बीजेपी ने अभी तक झारग्राम, बिरभूम, डायमंड हार्बर और आसनसोल जैसी (लोकसभा) सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है देखते हैं आगे क्या होता है"। बता दें, रुद्रनील घोष ने 2021 के चुनावों में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में भबनीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, पर वहां से वह हार गए थे।

यह भी पढ़ें: 55 साल की एक्ट्रेस पति की बाहों में झूमी, वायरल हुआ रोमांटिक Video