
एक्टर हुए बीजेपी से नाराज?
BJP leader Actor: एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखने वाले नेता रुद्रनील घोष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य हैं। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। एक्ट्रेस कंगना रनौत से लेकर एक्टर अरुण गोविल तक को टिकट मिला है। ऐसे में रुद्रनील घोष जो पहले से बीजेपी में थे उन्हें टिकट नहीं मिला है। अब अभिनेता ने पार्टी के कई व्हॉट्सएप ग्रुप छोड़ दिए हैं। टिकट न मिलना इसकी वजह बताई जा रही है।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार टिकट न मिलने के बाद से ही रुद्रनील खासा गुस्से में नजर आ रहे थे। पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के एक दिन बाद उन्होंने बीजेपी के 60 व्हॉट्सएप को छोड़ दिया है। उनका कहना है कि पार्टी को छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है, पर मुझे अभी तक यह पता साफ नहीं है कि एक उम्मीदवार के रूप में किसी भी पार्टी में अपनी जगह बनाने के लिए क्या मानदंड की आवश्यकता होती है"।
एक्टर ने आगे कहा- "जहां तक TMC से लड़ने की बात है, तो मैंने 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिना पीछे हटे चुनौती का डटकर सामना किया था। वैसे, बीजेपी ने अभी तक झारग्राम, बिरभूम, डायमंड हार्बर और आसनसोल जैसी (लोकसभा) सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है देखते हैं आगे क्या होता है"। बता दें, रुद्रनील घोष ने 2021 के चुनावों में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में भबनीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, पर वहां से वह हार गए थे।
Published on:
27 Mar 2024 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
