Actor Salman Khan Dog Died While Shooting For London Dreams
नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर अक्सर हमने अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को कहानी के किरदारों में ही जान डालते हुए देखा है। लेकिन असल जिंदगी में वह काफी उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। हाल ही में लंदन ड्रीम्स ( London Dreams ) फिल्म के एक किस्से को विपुल शाह ( Vipul Shah ) ने शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) को लेकर एक किस्सा सुनाया है।
विपुल शाह ने बताया कि लंदन ड्रीम्स की शूटिंग के दौरान सलमान खान के कुत्ते की मौत हो गई थी। वह अपने डॉगी के बेहद ही करीब थे। जब सलमान ने डॉगी के मरने की खबर सुनी वह फिर भी 6-7 घंटों तक शूटिंग करते रहे और जैसे ही शूटिंग खत्म हुई वह तुरंत अपने डॉगी के पास चले गए। उन्होंने अपने फॉर्महाउस पर ही उसे दफनाया और फिर से 4 बजे शूटिंग सेट पर लौट आए। वह अंदर से काफी दुखी थे। लेकिन शूटिंग के दौरान वह सबको यह महसूस करवा रहे थे कि वह काफी नॉर्मल है।
अभिनेता सलमान ने अपने डॉगी की मौत के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने डॉगी संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने कहा था कि इस एहसास को बयां करना बेहद ही मुश्किल है। इसी के साथ उन्होंने रोने का भी इमोजी बनाया था। आपको बता दें फिल्म लंदन ड्रीम्स 2009 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में सलमान के साथ-साथ अजय देवगन और एक्ट्रेस असिन भी नज़र आई थी। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। वहीं 30 अक्टूबर को फिल्म ने अपने पूरे 11 साल पूरे कर लिए हैं। बता दें जल्द ही सलमान फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री दिशा पाटनी नज़र आएंगी।
Published on:
31 Oct 2020 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
