scriptActor Sanjay Dutt Seen Clicking Photos With Fan It Goes Viral | फैन संग फोटो क्लिक करवाते हुए Sanjay Dutt ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ | Patrika News

फैन संग फोटो क्लिक करवाते हुए Sanjay Dutt ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2021 10:54:02 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • बहन प्रिया दत्त ( Priya Dutt ) संग रेंस्तरा में स्पॉट हुए अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Dutt )
  • ब्लू कुर्ता-पायजमा पहने हुए आए नज़र
  • फैन की खुशी के लिए तस्वीर क्लिक करवाते हुए आए नज़र

Actor Sanjay Dutt Seen Clicking Photos With Fan It Goes Viral
Actor Sanjay Dutt Seen Clicking Photos With Fan It Goes Viral

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Duttt ) कैंसर को मात देने के बाद से अपने काम में व्यस्त हो चुके हैं। वह इन दिनों फिल्म केजीएफ 2 ( KGF 2 ) की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का टीजर रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म में बाबा के लुक के लिए उन्हें काफी तारीफ सुनने को मिली है। वहीं हाल में संजू बाबा को स्पॉट किया गया। वह मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रिया दत्त ( Priya Dutt ) भी मौजूद भी थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.