2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shreyas Talpade: 47 साल के श्रेयस तलपड़े को आया हार्टअटैक, ICU में हैं भर्ती

Shreyas Talpade Heart Attack: एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
shreyas_talpade_heart_attack.jpg

श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक

Shreyas Talpade: बॉलीवुड के एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है। एक्टर अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग खत्म जैसे ही खत्म हुई एक्टप बेहोश होकर गिर गए। उन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।जहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई है। आईसीयू में हैं इस समय।

घर जाकर आया एक्टर को हार्ट अटैक
बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 47 साल के श्रेयस तलपड़े को मुंबई के अंधेरी एरिया के Bellevue अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल ने कन्फर्म किया कि आज 10 बजे के आसपास उनकी एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है। एक्टर अब रिकवर कर रहे हैं। फिलहल वह खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि, श्रेयस पूरे दिन शूटिंग कर रहे थे और बिल्कुल ठीक थे। वो सेट पर हर किसी के साथ मस्ती मजाक कर रहे थे। उन्होंने अपना शॉट दिया। इसमें थोड़ा एक्शन सीक्वेंस भी था।

शूट खत्म करने के बाद वो घर गए और अपनी पत्नी से कहा कि वो अच्छा फील नहीं कर रहे हैं। पत्नी दीप्ति तलपड़े जल्दबाजी में पास के हॉस्पिटल ले गईं, लेकिन इससे पहले ही एक्टर बेहोश होकर गिर गए थे। हॉस्पिटल ने कन्फर्म किया है कि उन्हें देर शाम लाया गया था।

जल्द आने वाली है अगली फिल्म
श्रेयस कई बड़ी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो मराठी सिनेमा का भी जाना माना चेहरा हैं। वो इकबाल, ओम शांति ओम, गोलमाल रिटर्न्स, हाउसफुल 2 जैसी कई हिट फिल्मों में भी अपना अभिनय दिखा चुके हैं। जल्द ही वह एक्टर की जल्द ही कंगना रनौत के साथ एमरजेंसी फिल्म भी आने वाली है।