18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OHH! सनी देओल ने छीनी अजय देवगन से SINGHAM 3, फोन पर अजय को दी खबर…

OHH! सनी देओल ने छीनी अजय देवगन से SINGHAM 3, फोन पर अजय को दी खबर...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 30, 2017

ajay devgan and sunny deol

ajay devgan and sunny deol

अजय देवगन को लोग आजकल अजय नाम से कम और सिंघम नाम से ज्यादा संभोदित करते हैं। पर अजय देवगन के फैन्स के लिए बुरी खबर है। अजय देवगन की जगह अब सिंघम 3 में सनी देओल एक्शन सीन करते नजर आएंगे। बता दें सिंघम 3 साउथ की फिल्म सिंघम 3 का रीमेक होगी।

सुनने में आया था की सनी देओल को निर्माता जयंती लाला गाडा की साउथ फिल्म सिंघम 3 काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में साउथ के एक्टर सूरिया ने लीड रोल निभाया था। इससे पहले वाले दो पार्टस में भी सूरिया ही साउथ के सिंघम बने थे। और अब सनी देओल भी सिंघम बनाने की इच्छा रखते हैं।

खबर तो ये भी आई थी की इस फिल्म को करने की इच्छा रखने से पहले उन्होंने अजय देवगन से कॅाल पर बात की। उन्होंने अजय को बोला की वो इस फिल्म को कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने देवगन से सिंघम नाम का कहीं भी प्रयोग ना करने को कहा। अजय ने भी उनकी सारी बातें मान ली।

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

अगर काम की बात करें तो इन दिनों अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म बादशाहो को प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। बादशाहो 1 सितंबर को रिलीज होगी। निर्देशन मिलन लूथरिया की ये फिल्म भारत में आपातकाल की घोषणा के वक्त पर आधारित कहानी है।

साथ ही सनी देओल की फिल्म पोस्टर बॅायज भी 8 सितंबर को रिलीज होने वाली है।