
अंकिता लोखंडे को आई बॉयफ्रेंड की याद
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' ( Pavitra Rishta ) से बॉलीवुड में फिल्म 'मर्णिकर्णिका' ( Manikarnika ) से एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhandea ) कोरोना के चलते आइसोलेशन में हैं। वो घर पर रहकर ही वीडियोज और फोटोज क्लिक कर अपना समय बीता रही हैं। लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि अंकिता को उनके बॉयफ्रेंड की काफी याद आ रही है।
दरअसल, अंकिता की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन की तरफ प्यार से देख रही हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शम में लिखा है 'जिंदगी की सबसे खूबसूरत चीज़ यादें होती हैं और कुछ नहीं। हैशटैग 'मेजर मिसिंग'। अंकिता अक्सर विकी जैन ( Vicky Jain ) संग कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर रहती हैं। इससे पहले अंकिता सुशांत सिंह राजपूत ( Shushant Singh Rajput ) संग रिलेशनशिप में थीं।
View this post on InstagramHolding on to your heartbeat 💗 @jainvick
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
बता दें मणिकर्णिका के बाद अंकिता को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff ) और श्रद्धा कपूर ( Shardha Kapoor ) की फिल्म 'बागी 3' ( Baaghi 3 ) में भी नज़र आ चुकी हैं। ये उनकी दूसरी फिल्म है। जिसमें उनका किरदार काफी महत्वपूर्ण दिखाया गया था। सिनेमाघरों में इस फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया गया। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
Published on:
05 Apr 2020 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
