
ankita lokhande
टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। खबरों के अनुसार अंकिता लंबे से समय बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विक्की जैन को डेट कर रही है। ताजा खबरों के अनुसार उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की प्लानिंग कर रही है। इन खबरों पर अब खुद एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग प्लानिंग के बारें में बताया है। साथ ही ये बताया कि वह किस शर्त पर शाद करेंगी।
इस शर्त पर करेंगी शादी
खबरों के मुताबिक, अंकिता लोखंडे ने बताया कि वो शादी से पहले अपने कॅरियर में एक मुकाम पाना चाहती हैं। अंकिता का कहना है कि अभी तो उन्हे बहुत काम करना है, शादी से पहले वो काफी कुछ हासिल करना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया है वो शादी के बाद भी एक्टिंग जारी रखेंगी। अंकिता ने कहा कि जरुर मैं शादी करुंगी लेकिन मैं एक फिल्म करना चाहती हूं जोकि सिर्फ मेरी हो, मैं उसमें लीड हीरोइन रहूं। मैं चाहती हूं कि इस चीज के लिए लोग मुझे याद करें। शादी करने से पहले मैंने अपने लिए कुछ चीजें सोच रखी है। मैं टैलेंटेड हूं और मेहनती हूं और मुझे पता है कि मेरा ये सपना भी पूरा होगा।
View this post on InstagramA post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार
आपको बता दें कि टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौट के साथ फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। इस मूवी में वह झलकारी बाई के रोल में नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' में भी अहम भूमिका निभाई है। अब वह एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही है।
Published on:
25 Apr 2020 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
