2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राह्मण परिवार से है ‘दंगल’ की ये एक्ट्रेस, इस वजह से रखा मुस्लिम नाम

उनके पिता जम्मू से एक हिंदू और मां श्रीनगर की मुस्लिम हैं। एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने कॅरियर की शुरू की। परिवार वाले और दोस्त उन्हें फैटी नाम से .....

2 min read
Google source verification
fatima sana shaikh

fatima sana shaikh

बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख आज अपना 28वां बर्थडे बना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 11 जनवरी, 1992 में हैदराबाद में हुआ। फातिमा एक ब्राह्मण परिवार से हैं और इस्लाम धर्म को मानती है। उनके पिता जम्मू से एक हिंदू और मां श्रीनगर की मुस्लिम हैं। एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने कॅरियर की शुरू की। फातिमा के परिवार वाले और दोस्त उन्हें फैटी नाम से बुलाते हैं। वह शुरु से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।

फोटोग्राफर के रूप में किया काम
फातिमा ने तब्बू और कमल हासन की फिल्म 'चाची 420' में बेटी भारती का किरदार निभाया था। इसके बाद शाहरुख खान-जूही चावला स्टारर 'वन टू का फोर', 'तहान', 'बिट्टू बॉस', 'आकाशवाणी' जैसी फिल्मों के साथ वे टीवी शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में दिखी। 'दंगल गर्ल' फातिमा बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह डांसर के साथ-साथ फोटोग्राफर भी हैं। एक्ट्रेस ने एक स्टूडियो में फोटोग्राफर के रूप में काम किया है। वे दो विज्ञापनों में फोटोग्राफर के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

'दंगल' से हुई मशहूर
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में फातिमा मशहूर हुईं। इसमें आमिर ने हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल प्ले किया। जो घर में अखाड़ा बनाकर अपनी बेटियों गीता और बबिता कुमारी को कोचिंग देते हैं। इस मूवी के लिए 21000 हजार लड़कियों का ऑडिशन हुआ था। डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फातिमा और सान्या मल्होत्रा को आमिर की बेटियों के रूप में सिलेक्ट किया।