
हिना खान ने बनाया होममेड मास्क
नई दिल्ली। देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से अपनी रक्षा कर रहे हैं। सिनेमा जगत से जुड़े तमाम सेलेब्स घरों में रहकर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। घरों में आईसोलेशन में रहते हुए भी कलाकार नई-नई कलाकारी करते हुए नज़र आ रहे हैं। एक्ट्रेस हिना खान ( Hina Khan ) भी आइसोलेशन के दौरान कुकिंग,फिटनेस और सफाई करते हुए नज़र आ रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
View this post on InstagramA post shared by HK (@realhinakhan) on
दरअसल, इस वीडियो में हिना खान घर पर ही मास्क बनाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे और कितनी आसानी से हिना कुछ ही मिनटों में मास्क बना लेती हैं। वीडियो को देख आप भी घर पर रहकर आसानी से ये ‘होममेड’ मास्क बना सकते हैं। वीडियो में हिना ने मास्क बनाने की सभी स्टेप्स को बड़े अच्छे से बताया है। हिना ने अपने और अपने पिता के फेवरेट फैब्रिक को लेकर उनका मास्क बनाया। वीडियो के अंत में आपको हिना के पिता भी दिखाई देंगे। जो जनता से अपील करते हुए कहते हैं सुरक्षित रहें और घर पर ही रहें।
बता दें हिना ने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ( Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस शो को छोड़ने के बाद हिना खान बिग बॉस 11 ( Bigg Boss 11 ) में दिखाई दी थीं। बेशक हिना शो की विनर नहीं पाई। लेकिन शो से उन्हें काफी फेम मिला। शो के बाद ही उन्हें कई शॉर्ट फिल्में ऑफर हुईं। हिना ने 2019 में Cannes Film Festival के रेड कार्पेट पर भी डेब्यू करें। हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जल्द ही आपको वो विक्रम भट्ट ( Vikram Bhatt ) की फिल्म 'हैक्ड' ( Hacked ) में भी दिखाई दें चुकी हैं।
Published on:
10 Apr 2020 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
