
नई दिल्ली। मशहूर एक्ट्रेस श्रेया सरन(Shriya Saran)ने फिल्म 'दृश्यम'में अपने खास अभिनय से काफी सुर्खियां बटोरी थी। अभी इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म सांडाकारी की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वह वेमल के साथ काम करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन आर. मधेश कर रहे हैं। इस फिल्म कहानी मशहूर हॉलीवुड फिल्म द प्रपोजल का रीमेक बताई जा रही है।
लेकिन इस फिल्म को दौरान एक्ट्रेस श्रेया सरन (Shriya Saran)को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा । दरअसल जब सांडाकारी की पूरी टीम हाल ही में लंदन के एयरपोर्ट पर फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन शूट कर रही थी तब शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस श्रेया एक उच्च सुरक्षा वाले इलाके में प्रवेश कर गईं। उनके ऐसा करते ही वहां की पुलिस हरकत में आ गई । और पुलिस वालों के एक दल ने उन्हें घेर लिया।
फिर क्या था पुलिसवालों ने श्रेया से पूछताछ शुरू कर दी। उनसे पूछा गया कि वो कि वह इस इलाके में कैसे आईं और उनके पास जरूरी कागज क्यों नहीं हैं। जैसे ही उनके को-स्टार वेमल ने ये देखा वह हालात समझ गए और हालात की गंभीरता को देखते हुए दुरंत अपने साथियों को उन्होंने इस बात की सूचना दी। उन्होंने अपनी टीम के साथ पहुंचकर जरूरी कागजात वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को दिखाए जिसके बाद उन्हें वहां से जाने की अनुमति मिली।
क्या किरदार निभाएंगी श्रेया?
श्रेया ने उन्हें बताया कि वे सब यहां पर एक फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं। साथ ही उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से उनकी गलती के लिए माफी मांगी जिसके बाद शूट को आगे बढ़ाया जा सका। फिल्म की बात करें तो इसमें श्रेया एक सॉफ्टवेयर कंपनी की मालकिन की भूमिका निभा रही हैं।
Published on:
12 Dec 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
