18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के आरोप पर आदिल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैंने सच बोला तो राखी मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगी’

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर परेशान हैं। एक बार फिर उनकी शादी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हाल ही में राखी ने पति आदिल पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसपर अब आदिल ने पलटवार किया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 06, 2023

adil khan durrani

adil khan durrani

राखी सावंत हर रोज अपने शौहर आदिल खान को लेकर चौकाने वाले खुलासे कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने आदिल पर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था, जिसपर अब आदिल ने चुप्पी तोड़ी है।

आदिल ने कहा, मैं हमेशा राखी के साथ था। मैं कहां गया था। शाहरुख भाई भी कुछ लेकर नहीं आए थे। मैं भी कुछ लेकर नहीं आया हूं। मैं क्या ही कहूं? जो राखी बोलती हूं सच है। सब कुछ सच है।

आदिल ने आगे कहा, राखी कहती हैं कि मैंने अगर कुछ गलत नहीं किया तो मीडिया के सामने आऊं। मैं मीडिया के सामने आकर क्या करूं। मैं राखी को गलत बोलू या मैं खुद को गलत साबित करूं। मुझे ये सब करना ही नहीं है। गर्लफ्रेंड के मुद्दे पर आदिल ने कहा, वो सब पता नहीं मसाला है, क्या बोल सकता हूं? राखी कुछ भी कर सकती है। पॉवरफुल है ना? अबला नारी पॉवरफुल है।

यह भी पढ़ें- सामने आया सिद्धार्थ-कियारा के संगीत सेरेमनी से पहला वीडियो!

इतना ही नहीं इससे पहले आदिल ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने काफी कुछ लिखा था। उसमें बताया था कि राखी सावंत कैसे उनको मीडिया के सामने बुरा साबित कर रही हैं। जिस दिन वह अपना मुंह खोलेंगे, सब सच सामने आ जाएगा और फिर राखी बोलने के लायक नहीं रहेंगी।

वहीं इससे पहले राखी ने इंस्टा पर लाइव आकर आदिल की पोल खोली थी। उन्होंने लाइव में आदिल पर डबल गेम खेलने का आरोप लगाया। कहा कि आदिल ने पहले माफी मांगी और उन्हें माफी मिल गई लेकिन अब वो फिर से झूठ बोल रहे हैं कि मैं उन पर हाथ उठाती हूं।

राखी ने कहा वो मीडिया में कह रहा है कि मैं सलमान भाई की धमकी देती हूं तो मैंने तो ऐसा नहीं किया कभी। मेरा मुंह सूजा हुआ है लेकिन मैं आपको इस बारे में कुछ नहीं बता सकती क्योंकि मैं घर बसाना चाहती हूं।

राखी सावंत ने आगे कहा कि रितेश ने गलत किया लेकिन इतना नहीं। घर जाती हूं तो आदिल खान की बॉडी पर लव बाइट्स देखती हूं। अगर मैं झूठ बोल रही हूं तो मुझे मौत आ जाए।

राखी ने पपाराजी के सामने भी कहा था कि आदिल खान की लाइफ में एक लड़की है। हालांकि, उन्होंने लड़की का नाम नहीं बताया। राखी ने कहा कि वक्त आने पर वह इसका जवाब देगी। फोटो और वीडियो भी दिखाएंगी। राखी ने बताया कि उनके पति का आठ महीने से अफेयर चल रहा है।

यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनने जैसलमेर रवाना हुईं कियारा


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग