9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान के लुक को बताया सही! कहा-‘रावण के खिलजी जैसा दिखने में बुराई नहीं’

हाल में साउथ सुपरस्टार प्रभार और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर कोई इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। कोई फिल्म को बैन करने की मांग कर रहा है तो कोई इसके समर्थन में नजर आ रहा है। अब इसपर डायलॉग लेखक मनोज मुन्ताशिर का बयान आया है।

2 min read
Google source verification
adipurush controversy dialogue writer manoj muntashir reacts on saif ali khan ravana character in film

adipurush controversy dialogue writer manoj muntashir reacts on saif ali khan ravana character in film

साउथ सुपरस्टार प्रभार (Prabhas) और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जल्द ही एक साथ फिल्म निर्माता-निर्देशत ओम राउत (Om Raut) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में नजर आने वाले हैं। फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक ओम राउत लोगों के निशाने पर आ गए हैं। VFX से लेकर किरदारों तक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग फिल्म को लेकर तरह तरह की मांगे कर रहे हैं। अब इसपर मशहूर गीतकार मनोज मुन्ताशिर का बयान सामने आया है।

फिल्म के टीजर में भगवान राम, हनुमान और रावण के गलत चित्रण को लेकर इसका विरोध किया जा रहा है। अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की है।

इस बीच ‘आदिपुरुष’ फिल्म के डायलॉग राइटर और गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हर युग की बुराई का अपना चेहरा होता है। अलाउद्दीन खिलजी इस दौर की बुराई का चेहरा है। हमने ‘आदिपुरुष’ के रावण को जानबूझकर ऐसा नहीं बनाया है।'

यह भी पढ़ें- अब दीपिका पादुकोण कभी नहीं करेंगी हॉलीवुड में काम!

मनोज मुंतशिर अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस इंटरव्यू का एक क्लिप शेयर किया है। इसमें उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत भी नजर आ रहे हैं। रावण की खिलजी से तुलना पर मनोज मुंतशिर ने कहा, 'हमने जो 1 मिनट 35 सेकंड का टीजर देखा है, उसमें रावण ने त्रिपुंडी लगाया हुआ है। जो देखा है उतने की बात कर रहा हूं, बाकी तो बहुत कुछ मेरे पास दिखाने को है, जो लोगों ने देखा नहीं है।'

मनोज ने आगे कहा कि 'बड़ी ही विनम्रता से कह रहा हूं कि जब फिल्म आएगी तो वो सब देखेंगे। कौन सा खिलजी त्रिपुंडी लगाता है। कौन सा खिलजी तिलक धारण करता है। कौन सा खिलजी जनेऊ पहनता है और कौन सा खिलजी रुद्राक्ष धारण करता है। हमारे रावण ने ये इसी 1 मिनट 35 सेकंड के टीजर में किया हुआ है।'

उन्होंने कहा, 'दूसरी बात कि हर युग की बुराई का अपना चेहरा होता है। रावण मेरे लिए बुराई का चेहरा है, अलाउद्दीन खिलजी इस दौर के बुराई का चेहरा है और अगर वो मिलता-जुलता भी है, हमने इंटेंशनली ऐसा नहीं किया है, लेकिन अगर मिल भी गया तो मुझे लगता नहीं कि कोई ऐतराज की बात है। अलाउद्दीन खिलजी तो कोई नायक ही नहीं है, वो बुरा है और अगर रावण का चेहरा उससे मिलता है और उससे इसलिए ज्यादा नफरत है, क्योंकि वो खिलजी जैसा दिखता है तो कोई बुराई नहीं है इसमें।'

उन्होंने आगे कहा कि 'ओम राउत ने जिस तरह से दिखाया है, मैंने देखा कि रावण मां सीता का हरण कर रहा है लेकिन एक क्षण के लिए भी उन्हें स्पर्श नहीं करता। वह माया से हरण करता है। मैंने पूछा ओम से कि ये तो मैंने कभी सोचा ही नहीं क्योंकि हमने पहले जब भी देखा है उसमें रावण हाथ पकड़कर उन्हें खींचकर ले जाते देखा है। ओम राउत कुर्सी से खड़े होकर कहते हैं, सर वो मेरी मां हैं और उन्हें कोई भी छू नहीं सकता। ये अप्रोच है एक मेकर का इस फिल्म के लिए।'

मनोज ने यह भी बताया कि यह उनकी 70वीं फिल्म है जिसके लिए उन्होंने डायलॉग लिखे हैं और पहली बार ऐसा हुआ है कि जिस दफ्तर में वह अपने डायलॉग लिख रहे थे, अपने जूते बाहर खोलकर आया करते थे।'

यह भी पढ़ें- अब्दुल राजिक ने दिखाए सोने से बने जूते