आदिपुरुष की रिलीज से पहले मेकर्स को लगा बड़ा झटका, अमेरिका में कैंसिल हुआ प्रीमियर
मुंबईPublished: Jun 03, 2023 11:14:55 am
Adipurush Premiere Cancelled : 'आदिपुरुष' का अमेरिका में होने वाला प्रीमियर रद्द हो गया है। पहले ये प्रीमियर 13 जून होने वाला था लेकिन बाद में 15 जून की तारीख तय हुई और अब खबर है कि ये प्रीमियर पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।
साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर सबसे मंहगी फिल्मों की लिस्ट में शुमार 'आदिपुरुष' (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस बीच फिल्म से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि 'आदिपुरुष' का अमेरिका में होने वाला प्रीमियर कैंसिल हो गया है। जाहिर है कि मेकर्स ने फिल्म के प्रीमियर को लेकर जानकारी दी थी। पहले यह प्रीमियर 13 जून को होने वाला था। लेकिन बाद में इसे आगे खिसकाया गया। अब खबर है कि 'आदिपुरुष' के प्रीमियर को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।