3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Adipurush Vs 1920 Box office: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई 1920, ‘आदिपुरुष’ के लिए बजट तक पहुंचना हुआ मुश्किल

Adipurus Vs 1920 Box office: बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' के साथ-साथ '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' भी लोगों को डराने में कामयाब नहीं हो पा रही है। दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में दर्शक तक मिलना बंद हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
msg891835523-25749.jpg

'आदिपुरुष' और 1920 दोनों फिल्में थिएटर पर नहीं कर पाई कमाई

Adipurus Vs 1920 Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। तकरीबन 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'आदिपुरुष' के लिए बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ रुपए तक की कमाई कर पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं 15 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' टिकट खिड़की पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…

'आदिपुरुष' की नहीं जमा पाई थिएटर में अपने पैर
मेकर्स ने आलोचना का सामना करने के बाद फिल्म के डायलॉग्स बदलवाए। टिकट के दाम भी कम करवाए। लेकिन, फिर भी 'आदिपुरुष' को कोई फायदा नहीं हुआ। 86.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली फिल्म अब एक दिन में दो करोड़ रुपए तक का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है। Sacnilk के अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 12वें दिन 1.90 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही, फिल्म का कुल कलेक्शन 279.78 करोड़ रुपए जा पहुंचा है।

1920 ने भी किया निराश
15 करोड़ रुपए के बजट में बनी '1920 horrors of the heart' ने पांच दिनों में अपने बजट का 60 फीसदी हिस्सा कमा लिया है। जहां सोमवार के दिन फिल्म ने 1.16 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं मंगलवार के दिन यह कमाई लुढ़ककर एक करोड़ रुपए तक जा पहुंची है। Sacnilk के अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अब तक 8.16 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।