
Adnan Sami
नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी अपने गानों और आवाज के लिए काफी मशहूर हैं। वैसे तो अदनान सामी पाकिस्तान के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने भारतीय नागरिकता पाकर भारत में ही रहने का फैसला लिया। हाल ही में अदनान सामी ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। अदनान सामी का विवादों से गहरा नाता भी रहा है। चलिए आपको बतातें हैं अदनान सामी की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
अदनान सामी को प्राप्त हुई भारतीय नागरिकता
अपनी आवाज़ का जादू करोड़ों लोगों के दिलों पर चलाने वाले अदनान सामी वैसे मूलरूप से पाकिस्तानी हैं। वो काफी समय से भारत में रह रहे हैं। उनके पास इंडियन सिटीजनशिप भी है। जिसकी मांग उन्होंने कुछ सालों पहले की थी। उनकी अपील को स्वीकार कर उन्हें भारत में रहने की आज्ञा दी गई थी। ऐसे में अदनान साल 2016 से भारतीय नागरिक और कलाकार के रूप में जानें जाते हैं।
अदनान सामी ने की 4 शादियां
यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अदनान सामी ने अपनी सिगिंग करियर में खूब लोकप्रियता हासिल की है। जितना उनका प्रोफेशनल करियर शानदार रहा, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने खूब उतार-चढ़ाव दिखे थे। अदनाना की पर्सनल लाइफ के बारें में बात करें तो उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि चार शादियां की थी। जिनमें से तीन शादियां तो 5 साल से ज्यादा टिक नहीं पाईं। अदनाना ने एक ही लड़की से दो बार शादी की थी।
बेहद ही कम लोग ये बात जानते होंगे अदनान ने फिल्म हिना की एक्ट्रेस जेबा बख्तिार से भी निकाह किया था। जिस वक्त अदनान ने जेबा से शादी की वो 22 साल की थीं। शादी के बाद जेबा ने एक बेटे को जन्म दिया। बच्चा होने के बाद कुछ समय बाद ही अदनान और जेबा अलग हो गए और दोनों की शादी टूट गई।
डेढ़ साल बाद हुआ जेबा और अदनान का तलाक
एक्ट्रेस जेबा बख्तिार के बाद अदनान ने एक बिजनेसवुमन से शादी की थी। वो दुबई में रहती थीं। जिनका नाम सबा गलादरी है। सबा गलादरी पहले से शादीशुदा थीं और उनका एक बेटा भी था। अदनान ने सबा से शादी तो कर ली थी, लेकिन काफी समय तक उसे छुपाकर रखा। जब साल 2004 में अदनान ने सबा संग तलाक लिया तो ये अदनान की दूसरी शादी की खबर सामने आ गई। जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए। अदनान की ये शादी डेढ़ साल बाद ही टूट गई थी।
पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
साल 2008 में सबा गलादरी अदनान की जिंदगी में वापस आ गईं। फिर अदनान ने सबा से दोबारा शादी कर ली। जिसके बाद फिर सबा और अदनान के रिश्ते में दरार आ गई। सबा ने अदनान पर घरेलू उत्पीड़न का आरोप लगाया। साल 2009 में अदनान और सबा का तलाक हो गया। फिर अदनान ने रोया सामी से 2010 में शादी कर ली। शादी के बाद अदनान और रोया एक बच्ची के माता-पिता बने। आपको बतातें चलें कि कुछ समय पहले अदनान को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था।
कम किया 155 किलो वजन
अदनान सामी जहां अपनी आवाज़ से लोगों की प्रेरणा बनें। वहीं उन्होंने अपना वजन कम कर भी लोगों को फिट होने के लिए प्रेरित किया। एक वक्त था जब अदनान 230 किलोग्राम के हुआ करते थे। 2007 में जब अदनान अपने नए रूप में सामने आए तो सभी उन्हें देख चौंक गए थे। करीबन 16 महीनों में अदनान ने अपना 155 किलो वजन कम किया था। कड़ी मेहनत कर उन्होंने 230 किलो से अपना वजन 75 किलो कर लिया था।
Published on:
16 Aug 2021 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
