'हमारा बेड़ा गर्क हुआ...', Akshay Kumar ने 'पैन इंडिया' को लेकर आखिर क्यों कही ये बात?
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद अब दिमाग में ये सवाल आता है किजहां पहली 'भूल भूलैया' और 'भूल भूलैया 2' के बीच करीब 15 साल का वक्त लग गया तो ऐसे में इसके तीसरे भाग को आने में कितान समय लगेगा, तो इसका जवाब भी हम आपको दे देते हैं. खुशी के बात ये है कि फिल्म के तीरसे भागा आपको अगले दो साल में ही देखने को मिल जाए. वहीं अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले ही दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी.#BhoolBhulaiyaa2 hits the ball out of the park on Day 2... Biz jumps across #India... Wins over youngistaan *and* families, metros *and* mass pockets... Eyes ₹ 55 cr weekend, strong chance of going past ₹ 💯 cr... Fri 14.11 cr, Sat 18.34 cr. Total: ₹ 32.45 cr. #India biz pic.twitter.com/6zKGoGYqZ7
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 22, 2022
अब वीकेंड के दिनों में माना जा रहा है कि फिल्म के कलेक्शन में अच्छा खासा उछाल आ सकता है. वहीं एक बेवसाइट से इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बिहार बेस्ड ड्रिस्ट्रीब्यूटर रोशन सिंह ने कहा कि 'भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म कर दिया है. बच्चे आर्यन के घोस्टबस्टर एक्ट के दीवाने हो रहे हैं. ये फिल्म साबित करती है कि कार्तिक आर्यन नंबर 1 हीरो बनने की राह पर है, जबकि बाकी ए-लिस्टर्स भीड़ खींचने में विफल रहे हैं, कार्तिक उन्हें पछाड़ते जा रहे हैं'.#KartikAaryan is on a great footing, post #BhoolBhulaiyaa2... The actor has delivered a string of Hits without the backing of big production houses or top-ranking directors... It's the moviegoers who have made him a people's superstar and the #BO numbers endorse this fact. pic.twitter.com/XnEWyoKOgY
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2022