'पृथ्वीराज चौहान राजपूत नहीं, गुर्जर राजा थे', रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी Akshay Kumar की फिल्म
दसअसल, शो में एक 11 साल की पार्टिसिपेट सदिया ने एक परफॉर्म दिया था, जिसमें उसने अच्छे-बुरे पक्ष को दिखाया गया था. इसी बीच मौनी रॉय ने इस बेहतरीन परफॉर्म को देखने के बाद अपने बचपन के बुरे सपने को याद करके साझा किया. उन्होंने अपने एक बचपन के किस्से को याद करते हुए अपने डर का खुलासा किया. मौनी ने बताया कि 'सादिया के डांस ने सचमुच मुझे झकझोर कर रख दिया'. मौनी ने बताया कि 'अगर मैं सच बोलू तो बात करते हुए अभी भी मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं'. उन्होंने कहा कि 'कम लोग ये जानते हैं कि मैं बचपन से ही जोकरों से बहुत डरती रही हूं'.We come from Soil and every life thrives on soil let's come together to save our soil on this Earth day!#MyConnectwithSoil @SadhguruJV @cpsavesoil pic.twitter.com/Dn20O06UTJ
— Mouni Roy Nambiar (@Roymouni) April 22, 2022
— Mouni Roy Nambiar (@Roymouni) April 5, 2022मौनी ने आगे बताया कि 'मैं एक छोटे शहर से हूं और जब भी मैं सर्कस जाया करता थी तब रंगे हुए चेहरे वाले लोग मुझे हर बार डराते थे'. सादिया की प्रफोर्मेंस देखने के बाद जज ने उसकी तारीफ करते हुए कहा कि 'उनके प्रफोर्मेंस की शुरूआत में लाइट्स बंद थी और जैसे ही लाइट्स शुरू हुई उसका चेहरा एक खतरनाक जोकर के रूप में देखने को मिला और उसकी डरावनी हंसी ने मुझे डरा दिया और झकझोर कर रख दिया था. मुझे लगता है कि इस डांस ने साबित कर दिया कि वे एक सच्ची डांसर है और एक जोकर का उसका किरदार काफी प्रभावित करने वाले हैं'.