शिव की 'गोरी' को भी लगता है डर? इसे देखते ही डर से कांपने लगती हैं Mouni Roy
Published: May 22, 2022 10:54:02 am
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपना सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ (DID Little Master) को जज कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपने डर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया, जो काफी चौंकाने वाला है.


शिव की 'गोरी' को भी लगता है डर? इसे देखते ही डर से कांपने लगती हैं Mouni Roy
टेलीविजन के फेमस शो 'महादेव' में भगवान शिव की 'गोरी' के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इसके बाद टीवी शो 'नागिन' से लोगों का दिल जीतां, जिसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद मौनी कई फिल्मों में नाम किया और अपने दमदार अभिनय के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई. इन दिनों मौनी रॉय (Mouni Roy) टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ (DID Little Master) को जज कर रही हैं.