'देखते ही डर गई थी मैं...' Anurag Kashyap के लिए जब Farah Khan बोली थी ये बात
पृथ्वीराज चौहान का सम्राज्य उत्तर भारत और राजस्थान में फैला हुआ था. साथ ही उनके राज्य की राजधानी अजमेर थी. वहीं अब फिल्म के रिलीज से पहले अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की ओर से दावा किया जा रहा है कि पृथ्वीराज चौहान एक गुर्जर राजा थे. साथ ही महासभा के आचार्य वीरेंद्र विक्रम ने ये भी दावा किया है कि पृथ्वीराज रासो के भाग 1 में पृथ्वीराज चौहान के पिता सोमेश्वर को एक गुर्जर राजा थे. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि 'ऐसे कई ऐतिहासिक तथ्य मौजूद हैं जो इस बात को साफ करते हैं कि पृथ्वीराज एक गुर्जर थे और इन्हीं तथ्यों के आधार पर फिल्म के मेकर्स से हमारी मांग है'.Celebrate the festival of colors with Samrat #Prithviraj Chauhan and Princess Sanyogita. Watch #HaddKarDe song teaser here and catch the full song ONLY IN THEATRES! Releasing in Hindi, Tamil and Telugu at a theatre near you on 3rd June. pic.twitter.com/fVFGBfnZwB
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 19, 2022