बॉलीवुड

शादी के बाद हिना खान पति रॉकी पर भड़की, कहा- ठुकराओगे, ठुकरा लो…

Hina Khan And husband Rocky: शादी के बाद हिना पति रॉकी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट और रोमांटिक वीडियोज़ शेयर कर गीत गाया और कहा...

2 min read
Jul 11, 2025
(फोटो सोर्स: हिना खान X)

Hina Khan: टीवी इंडस्ट्री की फेवरेट एक्ट्रेस हिना खान अपनी शानदार एक्टिंग और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं और अब दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। शादी के बाद हिना और रॉकी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट और रोमांटिक वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं। अभी हिना खान ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो एक तरफा प्यार को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है।

ये भी पढ़ें

कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर आया बड़ा अपडेट; जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

हिना खान पति रॉकी पर भड़की

बता दें कि इस वीडियो में हिना "तड़पाओगे तड़पा लो" गाने पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं। इस गाने के जरिए हिना ने एक तरफा प्यार के दर्द और भावनाओं को बखूबी बताया है। वीडियो में हिना खान नीले रंग के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर एक्सप्रेशन्स हैं। इसके साथ ही हिना अपने वीडियो में कहती हैं, "तड़पाओगे, तड़पा लो। हम तड़प, तड़प भी तुम्हारे गीत गाएंगे। ठुकराओगे, ठुकरा लो, हम ठोकर खाकर भी तुम्हारे दर पर आएंगे।"

पति पत्नी और पंगा

दरअसल हिना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "ठुकराओगे? ठुकरा लो।" इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं और इस पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "क्यूटनेस ओवरलोडेड," जबकि दूसरे ने हिना को "हमारी क्वीन" करार दिया। हिना के इस वीडियो में उनके एक्टिंग की तारीफें हो रही हैं। हलांकि हिना खान और रॉकी जायसवाल की शादी को अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं। लेकिन दोनों का प्यार सोशल मीडिया पर साफ नजर आता है। जल्द ही हिना और रॉकी "पति पत्नी और पंगा" नामक रियलिटी शो में दिखाई देंगे। जहां उनका प्यार और बॉन्डिंग कई टास्क के माध्यम से टेस्ट किया जाएगा।

Published on:
11 Jul 2025 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर