2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WHAT! सलमान, अक्षय और शाहरुख के बाद अब आमिर भी करेंगे छोटे पर्दे पर वापसी, सत्यमेव जयते 4 जल्द होगा शुरु…

WHAT! सलमान, अक्षय और शाहरुख के बाद अब आमिर भी करेंगे छोटे पर्दे पर वापसी, सत्यमेव जयते 4 जल्द होगा शुरु...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 30, 2017

shahrukh khan, aamir khan, salman khan, akshay kumar

shahrukh khan, aamir khan, salman khan, akshay kumar

जैसा की हम सब जानते हैं इन दिनों बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के शूट्स में व्यस्त हैं। लेकिन आमिर ने इस फिल्म के बाद अपने नए प्रोजेक्ट की भी तैयारी कर ली है। खबर है की आमिर खान ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का काम खत्म करते ही स्टार प्लस के सबसे मशहूर शो सत्यमेव जयते के लिए काम करना शुरू कर देंगे। दरअसल मेकर चाहतें है कि वे आमिर खान के साथ जल्द ही सत्यमेव जयते सीज़न 4 की शूटिंग शुरू कर दें। लेकिन जैसा की हम जानते हैं आमिर को यू ही पर्फेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता। उनका फंडा है की भले ही काम करो लेकिन जो भी करो परफेक्ट करो। यही वजह है की आमिर के इस फंडे ने स्टार प्लस की चाह को बांधे रखा है।

दरअसल सत्यमेव जयते शो की वजह से आमिर खान और स्टार प्लस चैनल को काफी फायदा हुआ है। निर्माता चाहतें है कि यह गुडविल इसी तरह कायम रहें। फन दिनों शो पर दिखाए जाने वाले अहम मुद्दों पर काम चल रहा है। कहा जा रहा है की साल 2018 में आमिर खान के शो सत्यमेव जयते सीजन तीन के एपिसोड को टीवी पर दिखाया जाना शुरु कर दिया जाएगा।

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान आजादी के समय की कहानी है। इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन का इंडियन वर्जन बताया गया है। काफी दिनों से इस फिल्म की शूटिंग मालटा में चल रही थी। अब इस फिल्म का अगला भाग मुबंई में ही शूट किया जा रहा है। निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

वैसे इस फिल्म में सबसे खास बात यही है की बॅालीवुड जगत में ऐसा पहली बार होगा जब आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहली बार बडी स्क्रीन शेयर करेंगे। वैसे अमिताभ भी इस फिल्म के शूट्स में मशरूफ हो चुके हैं। हाल में अमिताभ ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के सेट पर पहुंच कर अनुभव किया और उसे अपने ब्लॅाग पर शेयर किया। उन्होंने लिखा,-ठग्स ऑफ हिंदोस्तां की प्रगति लगातार जारी है और इसके बारे में बहुत कुछ लिखा जा सकता है, लेकिन गोपनीयता मुझे यह सब बताने से रोकने को मजबूर करती है इसलिए चुप हूं लेकिन सेट पर फिल्म के विभिन्न विभागों में काम कर रहे लोग तेजी से सक्रिय हैं।खासतौर पर यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि सेट पर इतनी सारी महिलाएं पुरुषों से अधिक मेहनत कर रही हैं और वह भी ऐसे कार्यो में जिसकी हमारे समय में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

चलिए उम्मीद करते हैं की इस फिल्म की मेहनत सफल हो और ठग ऑफ हिंदोस्तान आमिर खान और अमिताभ बच्चन की और फिल्मों की तरह सुपरहिट फिल्म साबित हो।इस फिल्म में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, दंगल फेम फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ मुख्य किरदार में हैं।