31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saiyaara फेम अहान पांडे की गर्लफ्रेंड कौन? I Love You कहकर दी बधाई

Ahaan Panday Girlfriend: एक्टर अहान पांडे की नई फिल्म सैयारा की जमकर तारीफ हो रही हैं। इसी बीच उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर भी खबर आ रही है। आइये जानते हैं कौन हैं उनका प्यार…

3 min read
Google source verification
Ahaan Panday rumours Girlfriend

अहान पांडे की गर्लफ्रेंड कौन?

Who is Ahaan Panday Girlfriend: इन दिनों डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने वो कर दिखाया है जो बड़ी-बड़ी फिल्में नहीं कर पाईं। इस फिल्म को लेकर जहां एक तरफ अहान पांडे की एक्टिंग की लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड भी हो रहे हैं। अहान की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में हैं। अहान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की सोशल मीडिया पर बातें होने लगी हैं। हर कोई जानना चाहता है कि अहान ही रूमर्ड गर्लफ्रेंड कौन हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में…

अहान पांडे की गर्लफ्रेंड का नाम हुआ वायरल (Who is Ahaan Panday Girlfriend)

अहान पांडे चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के भाई हैं इसकी जानकारी हर किसी को हैं। अहान पांडे के लिए दुनिया दीवानी हो रही हैं, लड़कियों के बीच अहान बेहद पॉपुलर हो रहे हैं। इसी बीच वह किसके दीवाने हैं यह बताते हैं हम आपको। अहान पांडे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की जब-जब बात हुई है तो कहा जाता है कि वह श्रुति चौहान को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कुछ भी कंफर्म नहीं किया और ना ही इन रूमर्स पर अपना रिएक्शन दिया, लेकिन अब खुद श्रुति ने एक पोस्ट किया है जिसे पढ़कर लोग दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म कर रहे हैं।

श्रुति चौहान ने किया अहान से प्यार का इजहार? (Shruti Chauhan Instagram)

श्रुति चौहान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। इस बीच श्रुति चौहान ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अहान की फिल्म ‘सैयारा’ की सक्सेस के लिए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने एक स्टोरी शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा कैप्शन दिया। श्रुति ने लिखा कि @mohitsuri सिनेमा में फिर से आपका जादू चल गया है और इससे ज्यादा कुछ नहीं मिल सकता।

श्रुति चौहान ने अहान को कहा आई लव यू (Shruti Chauhan Ahaan Panday)

श्रुति चौहान ने आगे लिखा, “अनीत पड्डा आप सच में अद्भुत और शानदार हैं। आपकी कड़ी मेहनत और विश्वास के लिए बधाई और फिल्म की पूरी टीम को खूब बधाई। उस लड़के को जिसने ज़िंदगी भर यही सपना देखा, उस लड़के को जिसने इस पर तब विश्वास किया जब किसी और ने नहीं किया, उस लड़के को जिसने इस पल के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। वो जो किसी से भी ज़्यादा इसका हकदार है! ये मंच तुम्हारा है अहान पांडे मैं तुमसे प्यार करती हूं, मुझे तुम पर गर्व है, मैं रो रही हूं, चीख रही हूं और बस यही दुआ कर रही हूं कि तुम्हारे लिए और भी बहुत कुछ आए! दुनिया आखिरकार तुम्हें और तुम्हारी क्षमताओं को जान पाएगी! हमेशा के लिए।”

अहान पांडे के पीछे पागल है लड़कियां (Ahaan Panday Aneet padda)

श्रुति चौहान के इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें अहान पांडे की गर्लफ्रेंड कहना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी ये कहना जल्दी होगा कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। खैर, जो भी है वह वक्त के साथ सामने आ ही जाएगा, लेकिन इन सबके बीच श्रुति चौहान ने अहान की उनकी फिल्म के लिए खूब तारीफ की है। जैसे जनता उनके लिए पागल हो रही हैं वैसे ही श्रुति चौहान भी अहान को बेहद पसंद करती हैं।