28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान से पहले इस शख्स को डेट कर रही थी ऐश्वर्या राय, इस एक्ट्रेस ने करवाया था ब्रेकअप!

एक फिल्म मैगजीन को मनीषा ने बताया था कि वह राजीव के साथ रिलेशन में है और राजीव ने उनके लिए ऐश्वर्या को छोड़ा है। राजीव मूलचंदानी 90 के दशक में इंडस्ट्री के मशहूर मॉडल थे।

2 min read
Google source verification
aishwarya rai salman khan

aishwarya rai salman khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्यर्या राय की प्रेम कहानी के बारे में सभी जाते हैं। ऐश्वर्या का नाम राजीव मूलचंदानी के साथ भी जुड़ा था। राजीव एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के बॉयफ्रेंड थे। जिसकी वजह से इंडस्ट्री की इन दो एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट हुई थी। साल 1999 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने इस मामले पर खुलकर बात करते हुए मनीषा को खूब खरी खोटी सुनाई थी।

राजीव मूलचंदानी 90 के दशक में इंडस्ट्री के मशहूर मॉडल थे। मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए राजीव के साथ का होना बहुत जरूरी था, क्योंकि उनके बिना मॉडलिंग में पत्ता भी नहीं हिलता था। उस दौरान ऐश्वर्या मॉडलिंग वर्ल्ड में एक्टिव हुईं और उनके साथ काम भी किया। खबरों के अनुसार, दोनों के बीच नजदीकियां आ गई थी लेकिन ऐश्‍वर्या के मिस वर्ल्‍ड बनने और बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद दोनों अलग हो गए। हालांक‍ि ऐश ने राजीव को हमेशा अपना अच्‍छा दोस्‍त बताया है।

एक फिल्म मैगजीन को मनीषा ने बताया था कि वह राजीव के साथ रिलेशन में है और राजीव ने उनके लिए ऐश्वर्या को छोड़ा है। 1999 में एक मैग्‍जीन को द‍िए इंटरव्‍यू में ऐश्‍वर्या ने इस मामले में खुलकर बात करते हुए कहा कि वह मनीषा और राजीव की लव स्‍टोरी का ह‍िस्‍सा नहीं हैं। दो महीने बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था और मनीषा क‍िसी और के साथ थीं। बल्‍क‍ि मनीषा ने हर दूसरे महीने नया बॉयफ्रेंड बनाया है।