19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सास-ससुर से अलग रहती हैं ऐश्वर्या राय, तलाक की खबरों के बीच पति अभिषेक बच्चन ने किया खुलासा

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों के बीच इस बात का खुलासा हुआ है कि वो लोग 'जलसा' से अलग रहते हैं। अभिषेक बच्चन ने खुद बताया है कि वो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से दूर रह रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jul 18, 2024

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने रिश्ते को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन कपल के तलाक की खबरें आती रहती हैं। बीते दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी में अलग-अलग पहुंचे थे। इसके बाद दोंनो के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया था। बच्चन परिवार से अलग ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या ने फोटो भी खिंचवाई थी। उसके बाद अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय बैठी हुई नजर आईं थीं। 17 जुलाई को अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जो कि तलाक से जुड़ा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक पर फुलस्टॉप लगने की खबरें आने लगी। लेकिन क्या आपको पता है कि अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ 'जलसा' में अमिताभ और जया के साथ नहीं बल्की अलग रहते हैं। इस बात का खुद अभिषेक ने खुलासा द्वारा खुलासा किया गया है।

सास-ससुर के साथ नहीं रहतीं हैं ऐश्वर्या-अभिषेक

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय 'जलसा' में अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहती हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने किया था। दरअसल फिल्म मनमर्जियां के प्रमेशन के दौरान अभिषेक बच्चन अपने को-एक्टर विक्की कौशल के साथ गए थे। इस इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन से उनकी पर्सनल लाइफ ने जुड़े कई सवाल पूछे गए।

यह भी पढ़ें: हनीमून पहुंची सोनाक्षी सिंहा ने शेयर किया वीडियो, पति जहीर इकबाल ने किया रिएक्ट, बोले-मेरे साथ धोखा हुआ है….

उनसे पूछा गया कि अभिषेक के घर का नाम क्या है, काफी देर सोचने के बाद विक्की ने कहा- जलसा। अभिषेक ने कहा ये जवाब गलत है। जलसा में मेरे माता-पिता रहते हैं, मैं वत्स में रहता हूं जो इसके बगल में है। अभिषेक के इस जवाब के बाद से हर कोई ये कयास लगा रहा था कि ऐश्वर्या अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहती हैं।