21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ जोड़े बप्पा के दर्शन करती हुईं नज़र आईं ऐश्वर्या राय बच्चन, लाल साड़ी में दिखा खूबसूरत अंदाज

देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें ऐश्वर्या बप्पा का आशीर्वाद लेती हुईं दिखाई दे रही हैं।

3 min read
Google source verification
Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan

नई दिल्ली। गणेश उत्सव का त्योहार पूरे देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ गणपति बप्पा मोरिया के जय-जयकार सुनने को मिल रही है। आम से लेकर खास तक आज भगवान गणेश की आराधना में डूबे हुए हैं। बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बीच भी गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। अलग-अलग अंदाज में सेलेब्स अपने घर बप्पा को पूरे विधि-विधान के साथ घर में स्थापित कर रहे हैं। इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें वो मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए मंदिर में खड़ी हुईं दिखाई दे रही हैं। ऐश की ये थ्रोबैक तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक ने जीता फैंस का दिल

लालबाग के राजा के दर्शन के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ट्रेडिशनल लुक में मंदिर में पहुंची थीं। ऐश ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी। मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी और बालों में गजरा लगाए ऐश ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया। हाथ जोड़े ऐश्वर्या बप्पा के सामने प्रार्थना करती हुई दिखाई दे रही हैं। बच्चन परिवार की खास बात ये है कि वो हर त्योहार को बड़े ही शानदार ढंग से मनाते हैं। साथ ही परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ हर रस्म को निभाते हैं।

यह भी पढ़ें- Miss World का ताज पहने Aishwarya Rai की Unseen फोटो हुई वायरल, जमीन पर बैठकर मां संग खा रही हैं खाना

हर साल दर्शन के लिए जाती हैं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय हर मुंबई के लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए जाती हैं। इस दौरान उनके साथ उनके ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी बप्पा के आशीर्वाद के लिए मौजूद होते हैं, लेकिन लंबे समय से कोरोनावायरस की वजह से ऐश और उनका परिवार दर्शन के लिए नहीं जा पाया है। उम्मीद है कि इस बार फिर ऐश परिवार संग बप्पा का आशीर्वाद लेने लालबाग के राजा के दरबार में पहुंचेगीं।

यह भी पढ़ें- दूसरी बार मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय बच्चन! यूजर्स बोले- 'अमिताभ बच्चन फिर से बनेंगे दादू'

मणिरत्नम की फिल्म में आएंगी नज़र

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो लंबे समय बाद मशूहर फिल्म निर्माता मणिरत्नम की फिल्म में दिखाई देंगी। फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या बेटी आराध्या संग निकल चुकी हैं। शूटिंग सेट से ऐश्वर्या का लुक लीक हो गया था। जिसमें वो किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। ऐश्वर्या को बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं।