
Cannes में अपने आउटफिट्स और बढ़े वजन को लेकर ट्रोल हो रही हैं Aishwarya Rai
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. पिछले काफी लंबे समय से कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) का हिस्सा रही हैं. उन्होंने हमेशा से ही कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति से वहां मौजूद लोगों के साथ देश-विदेश के लोगों और अपने फैंस का दिल जीता है. वो हमेशा ही एक नए अवतार में कान रेड कार्पेट पर नजर आईं. ऐसा ही कुछ इस साल भी देखने को मिला.
जब मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करवा चुकीं और इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटिफूल कहीं जाने वाली ऐश्वर्या राय ने एक दम डिज्नी प्रिंसेस स्टाइल में कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी उपस्तिथी जाहिर की, तो वहां मौजूद लोगों की निगाहें उन्हीं पर टीकी रह गईं. उनकी एक स्माइल ने वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ उनके फैंस को भी दिल चुरा लिया, लेकिन इसी बीच उनकी कई और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें वो अपने अलग तरह के आउटफिट्स के साथ अलग मेकअप लुक में नजर आईं.
इसके लिए उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि 'अब नो बुढ़ी हो चुकी हैं', तो कुछ का कहना है कि 'उनको किसी भी मेकअप की जरूरत नहीं थी, वो तो नेचुरली बेहद खूबसूरत थी, लेकिन फिर भी ऐसा किया'. इसके अलावा कुछ यूजर का कहा है कि 'आप बेहद हसीन हो लेकिन अब वक़्त आ गया है कि अपना स्टाइलिस्ट बदलो और इतना ओवर डन क्यों?'. साथ ही कुछ यूजर्स उनके बढ़े हुए वजन को लेकर भी कमेंट्स कर रहे हैं. कई यूजर्स को लग रहा है कि 'ऐश ने लिप जॉब कराया है'.
कुछ को लग रहा है कि 'वो प्रेगनेंट हैं'. इतना ही नहीं फैंस उनको ये भी कह रहे हैं कि 'आख़िर ऐश की खुद की चॉइस को क्या हो गया है'. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि 'बॉलीवुड एक्ट्रेस की बजाय हिना खान इनसे बेहतर लुक्स दिखा रही हैं और असली स्टाइल दीवा वही हैं'. बता दें कि इस बार कान्स 2022 में भारत की हसीनाएं अपने जमकर जलवे बिखेर रही हैं. इनमें दीपिका पादुकोण से लेकर हिना खान, पूजा हेगड़े, हेली शाह ने महफ़िल लूट ली है.
Updated on:
21 May 2022 12:25 pm
Published on:
21 May 2022 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
