
Aishwarya rai
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सुपरहिट फिल्म 'रात और दिन' के रीमेक में काम करना चाहती हैं। उन्हें कुछ माह पूर्व 'रात और दिन' और 'वो कौन थी' के रीमेक में काम करने के लिए ऑफर आया था लेकिन इस पर उन्होंने कोई सहमति नहीं जताई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या इन दोनों फिल्मों में काम करना चाहती हैं। पिछले माह रिलीज हुई फिल्म 'फन्ने खां' में भी ऐश्वर्या नजर आई थीं लेकिन उनकी इस फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। बता दें कि इस मूवी से अनिल कपूर और ऐश्वर्या की जोड़ी ने पर्दे पर वापसी की थी।
नर्गिस का रोल करने में कोई हिचकिचाहट नहीं
खबरों के मुताबिक, फिल्म को लेकर ऐश्वर्या राय का कहना है कि इन दोनों फिल्मों के रीमेक का आइडिया उन्हें पसंद आया है। साठ के दशक की इन फिल्मों को लेकर उनके मन में बहुत आदर है। लेकिन उन्होंने निर्माता से कहा है कि वो पहले इस फिल्म के अधिकार ले कर आएं फिर इसके बाद उन्हें नर्गिस का रोल (रात और दिन) करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।
संजय दत्त की थी इच्छा
ऐश्वर्या ने आगे कहा, 'जब वो संजय दत्त के साथ फिल्म 'शब्द' में काम कर रही थीं तब संजू ने उनसे कहा था कि अगर 'रात और दिन' फिर से बनती है तो वो मैं ही नर्गिस का रोल अदा करूं। ऐसा करने में मुझे खुशी होगी।' उल्लेखनीय है कि साल 1967 में प्रदर्शित सत्येन बोस निर्देशित 'रात और दिन में प्रदीप कुमार, नर्गिस दत्त और फिरोज खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी। नर्गिस को इस फिल्म में उनके जबरदस्त अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
Published on:
02 Sept 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
