
ऐश्वर्या राय ने अभिषेक के लिए दिखाया अपना प्यार
Aishwarya Rai Bachchan: विश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार में काफी समय से अनबन की खबरें आ रही थी। ऐश्वर्या ने ननद श्वेता बच्चन को जन्मदिन की बधाई भी नहीं दी थी, वहीं, ऐश्वर्या इंस्टाग्राम पर जो भी पोस्ट करती हैं उसमें कभी बच्चन परिवार का कोई सदस्य नहीं होता। यही वजह है कि अभिषेक-ऐश्वर्या में तलाक तक की खबरें आनी शुरू हो गई थीं। ऐसे में होलिका दहन पर एक्ट्रेस ने ये बताया है कि वह अपने पति अभिषेक से कितना प्यार करती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार के साथ रविवार को होलिका दहन पूजा में शामिल हुई। ऐसे में एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है, इसमें ऐश्वर्या ने अपनी मांग में काफी गाढ़ा सिंदूर लगाया हुआ है। वहीं, उनके सामने अभिषेक बच्चन को नव्या नवेली नंदा रंग लगा रही हैं जो लग रहा है कि उन दोनों की फोटो ऐश्वर्या ही क्लीक कर रही हों। इस फोटो में ऐश्वर्या का अंदाज काफी अलग लग रहा है, वह काफी सुंदर नजर आ रही हैं।
साथ ही, नव्या ने होलिका दहन से अपनी भी एक तस्वीर शेयर की है। व्हाइट सूट पहने नव्या होलिका के पास खड़े होकर पोज दे रही हैं। ऐसे में पूरा परिवार होलिका दहन की पूजा में शामिल हुआ है। इससे पहले भी बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में शामिल हुई थी।
Published on:
25 Mar 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
