30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म में हुई अजय देवगन की एंट्री, पहली बार नजर आएंगे आलिया भट्ट के साथ

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अब नजर आएंगे अजय देवगन करीम लाला के किरदार में दिखाई दे सकते हैं अजय

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Feb 26, 2021

ajay_devgan.jpg

Ajay Devgan

नई दिल्ली: फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनकी फिल्मों की भव्यता, किरदार और कहानी दर्शकों को काफी पसंद आती है। काफी वक्त से भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' चर्चा में है। हाल ही में इसका दमदार टीजर रिलीज किया गया है। इसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में हैं, जो गंगूबाई का किरदार निभाएंगी। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) की भी एंट्री हो चुकी है।

Deepika Padukone की स्टाइलिश फोटो देख दीवाने हुए रणवीर सिंह, बोले- जान ही ले ले

एक न्यूज वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, फिल्म में अजय देवगन के नाम पर मुहर लग चुकी है। फिल्म में वह अहम भूमिका में दिखेंगे। कहा जा रहा है कि वह 27 फरवरी से शूटिंग शूरू कर देंगे। हालांकि उनके रोल को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह करीम लाला के रोल में नजर आ सकते हैं। करीम लाला मुंबई का बड़ा डॉन था, जिससे गंगूबाई बालात्कार के खिलाफ इंसाफ की गुहार लगाती हैं। अजय देवगन की एंट्री के बाद से ही फैंस इस फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं।

अजय देवगन 22 साल बाद अजय संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने जा रहे हैं। आखिरी बार दोनों ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

पुराने दिनों को यादकर Nora Fatehi के निकले आंसू, बोलीं- जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ ना हो, पासपोर्ट भी चुरा लिया था

बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का टीजर बीते बुधवार को रिलीज किया गया था। टीजर में आलिया भट्ट का दमदार अवतार देखने को मिला था। 1 मिनट 31 सेकंड के टीजर वीडियो में आलिया से नजर हटाना मुश्किल है। उनके दमदार डायलॉग्स फिल्म को और ज्यादा इंट्रस्टिंग बना रहे हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' किताब 'द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। हुसैन जैदी ने इस किताब का लेखन किया है। फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।