Ajay Devgan To Salman Khan Break Their No Kissing Policy
नई दिल्ली। फिल्मों को हिट कराने के लिए बॉलीवुड स्टार्स खूब मेहनत करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि उन्हें फिल्म की कहानी की डिमांड को देखते हुए बड़े पर्दे पर कुछ ऐसा भी करना पड़ जाता है। जिसे वो पसंद नहीं करते हैं। जैसे की ऑनस्क्रीन किस करना। बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसे हैं जिन्होंने अपने शुरूआती फिल्म करियर से लेकर कई सालों तक एक्ट्रेसेस संग किसिंग सीन नहीं किए, लेकिन बाद में उन्हें अपनी शर्तों के परे जाकर अपनी पॉलिसी को तोड़ना पड़ा। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसी ही सुपरस्टार्स के बारें में बताने जा रहे हैं।
सलमान खान
हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में पहली बार सलमान खान किसी एक्ट्रेस को किस करते हुए दिखाई दिए थे। फिल्म में सलमान खान ने एक्ट्रेस दिशा पाटनी को किस किया था। फिल्म के इस सीन ने सारी लाइम लाइट खींच ली थी। इसी के साथ सलमान ने बड़े पर्दे पर किस ना करने का कसम को सालों बाद तोड़ दिया।
अजय देवगन
इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी शामिल है। अक्सर फिल्मों में अजय देवगन को जोरदार एक्शन या फिर फुल ऑन कॉमेडी करते हुए ही देखा गया है। लेकिन जब अजय की फिल्म 'शिवाय' आई तो इसमें वो विदेशी एक्ट्रेस को किस करते हुए दिखाई दिए। वैसे आपको बता दें अजय देवगन अश्लील सीन ना करने की वजह से ही जाने जाते हैं।
करीना कपूर खान
फिल्मों में आने से पहले ही एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने ये कसम खा ली थी कि वो किसी भी हीरो को किस नहीं करेंगी। बताया जाता है कि बेबो के कॉन्ट्रैक्ट में किसिंग सीन का क्लॉज रखवाया गया था। लेकिन जब फिल्म 'की एंड का' रिलीज़ हुई तो करीना का किस सीन का क्लॉज टूट गया। इस फिल्म में करीना अर्जुन को किस करती हुई दिखाई दी थीं।
शाहरुख खान
बॉलीवुड में शाहरुख खान रोमांस किंग के नाम से भी जानें जाते हैं, लेकिन शाहरुख की भी शर्त थी कि वो बड़े पर्दे पर किसी भी हीरोइन को किस नहीं करेंगे। फिल्म 'जब तक है जान' में शाहरुख का यह क्लॉज टूट गया। फिल्म में शाहरुख कैटरीना कैफ को किस करते हुए दिखाई दिए थे।
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय भी बड़े पर्दे पर इंटीमेट सीन्स करने से बचती हैं। जब ऐश्वर्या की शादी एक्टर अभिषेक बच्चन से हुई तो उन्होंने कसम खा ली थी कि वो ऑनस्क्रीन किसी भी अभिनेता को किस नहीं करेंगी। लेकिन फिल्म 'धूम 2' में ऐश्वर्या का नियम टूट गया। फिल्म में ऐश्वर्या ने एक्टर ऋतिक रोशन को किस किया था। जिस पर काफी बवाल भी मचा था।
Published on:
09 Jul 2021 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
