scriptActor Ajay Devgan And Ravi Krishan Tweet For Sonu Sood It Goes Viral | Sonu Sood की तारीफ करते हुए Ajay Devgan, Ravi Krishan ने किया ट्वीट, कहा-'यही याद रहता है दुनिया में' | Patrika News

Sonu Sood की तारीफ करते हुए Ajay Devgan, Ravi Krishan ने किया ट्वीट, कहा-'यही याद रहता है दुनिया में'

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2020 06:05:13 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • अभिनेता अजय देवगन ( Ajay Devgan ) ने ट्वीट कर सोनू सूद ( Sonu Sood ) की जमकर की तारीफ
  • बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन ( Bjp MP And Superstar Ravi Kishan ) ने सोनू सूद के लिए किया ट्वीट
  • 12000 प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) को पहुंचा चुके हैं घर

Ajay Devgan and Ravi Krishan Tweet For Sonu Sood
Ajay Devgan and Ravi Krishan Tweet For Sonu Sood

नई दिल्ली। यह बात तो हम सब जानते हैं कि महामारी कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का सबसे बुरा असर प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) और गरीब वर्ग ( Poor class ) पर पड़ा है। वहीं अचानक से सरकार की तरफ से लॉकडाउन ( Lockdown ) की घोषणा ने प्रवासी मजदूरों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood Helping Migrant Workers ) ने इस मुश्किल घड़ी में आगे आकर प्रवासी मजदूर और हर जरूरतमंद इंसान की मदद कर रहे हैं। जिसके चलते सभी लोग उन्हें गरीबों का मसीहा कहने लगे हैं। सोशल मीडिया भी सोनू सूद की जमकर तारीफ हो रही है। जहां कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Union Minister Smirti Irani ) ने सोनू की तारीफ की थी। वहीं अब अभिनेता अजय देवगन ( Ajay Devgan) और बीजेपी सासंद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ( Bjp MP And Superstar Ravi Krishan ) भी उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.