
ajay devgn tabu reached on the kapil sharma show to promote drishyam
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) साल 2015 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्ट साबित हुई थी। इस फिल्म में अजय के अलावा एक्ट्रेस तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर और ऋषभ चड्ढा जैसे कलाकार नजर आए थे। ये फिल्म मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) का हिंदी रीमके थी। वहीं अब इस फिल्म का दूसरा भाग यानी फिल्म की सीक्वल रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म की जब से घोषणा हुई है लोग, इसे देखने को बेताब हैं। फिल्म के प्रोमोशन में एक्टर्स जान झोंक रहे हैं। हाल ही में फिल्म 'दृश्यम 2' की कॉस्ट 'द कपिल शर्मा शो' में जा धमकी।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हमेशा एक्ट्रेसेज संग फ्लर्ट करते नजर आते हैं। इस बार भी उन्होंने ये मौका नहीं छोड़ा और तब्बू के साथ फ्लर्ट करने लगे, लेकिन इस बार उन्हें ये भारी पड़ गया। अजय देवगन ने उनकी क्लास लगा दी।
यह भी पढ़ें- भेड़िया' के प्रोमोशन के दौरान बेहोश हुई फैन
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) तब्बू के साथ फ्लर्ट कर रहे होते हैं। वह तब्बू (Tabu) से कहते हैं- 'मैं आपसे एक बात करना चाहता हूं। आपकी आंखें बहुत नशीली हैं, आपकी आंखों में देखकर बंदा ड्रंक एंड ड्राइव के केस में अंदर हो सकता है। तभी कपिल शर्मा के फ्लर्ट में बीच आते हुए अजय देवगन (Ajay Devgn) कहते हैं- 'और मेरी आंखों में गन्ने का जूस भरा हुआ है।'
अजय देवगन के इस पंच पर सभी दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगते हैं और वहीं कपिल शर्मा का बिना जवाब दिए रह जाते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा तब्बू का स्वागत करते हुए उनसे गले मिलते हैं तभी वहां अचानक अजय देवगन पहुंच जाते हैं और कपिल से पूछते हैं कि 12 दिसंबर को क्या हुआ था? इसका जवाब देते हुए कपिल मजाकिया लहजे में कहते हैं कि सुबह हुई थी दोपहर हुई थी फिर रात हुई थी।
अजय कहते हैं कि आपकी शादी भी हुई थी। यह सुनकर वहां मौजूद दर्शकों की हंसी छूट जाती है। इसके बाद कपिल शर्मा अजय से पूछते हैं कि क्या आपको याद है कि 24 फरवरी को क्या हुआ था? इस सवाल पर अजय जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं सत्संग कर रहा था। इस पर कपिल कहते हैं कि भाई साहब आपकी शादी हो रही थी। तभी अजय देवगन कहते हैं कि एक ही बात है शादी के बाद हर कोई सत्संग ही करता है।
आपको बता दें कि अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 इसी महीने की 18 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
फिल्म में अजय के साथ तब्बू, श्रिया सरन, ईशिता दत्ता, अक्षय खन्ना और रजत कपूर लीड रोल में है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा था।
यह भी पढ़ें- राम चरण ने उड़ाई अक्षय कुमार की धज्जी!
Published on:
14 Nov 2022 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
